एटा में धर्मांतरण के मामले में आठ आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 22, 2020 18:53 IST2020-12-22T18:53:55+5:302020-12-22T18:53:55+5:30

Eight accused arrested in Etah for conversion | एटा में धर्मांतरण के मामले में आठ आरोपी गिरफ्तार

एटा में धर्मांतरण के मामले में आठ आरोपी गिरफ्तार

एटा (उप्र), 22 दिसंबर एटा की 21 वर्षीय एक युवती का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर शादी कराने के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत आठ आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया।

वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार आठों आरोपियों को उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत गिरफ़्तार किया गया है।

विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस मामले में फरार चल रही एक महिला समेत आठ आरोपियों को आज आगरा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। विज्ञप्ति के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

विज्ञप्ति के अनुसार जिन आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है उनमें अलीगढ के सासनीगेट क्षेत्र के भुजपुरा निवासी एक महिला आमरीन के अलावा जलेसर क्षेत्र के रमजानी, कासगंज के सिढ़पुर थाना क्षेत्र निवासी महमूद अली, महफूज, हैदर अली, अंतार हुसैन, अंसार हुसैन और शाहिद हुसैन शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने 17 दिसंबर को सूचना दी थी कि एक माह पूर्व एटा बाजार से सामान लेने गई उसकी 21 वर्षीय पुत्री वापस नहीं लौटी। इस संदर्भ में उक्त व्यक्ति ने 25 नवंबर को कोतवाली नगर थाने में अपनी पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

पुलिस के अनुसार बाद में शिकायतकर्ता को पता चला कि कुछ लोगों ने उसकी पुत्री को धर्म परिवर्तन व जबरन शादी के लिए अपहृत करके ले गये हैं। पुलिस के अनुसार उक्त व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ अपहरण समेत उत्‍तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करके आज आठ आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight accused arrested in Etah for conversion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे