जम्मू को स्वच्छता सर्वेक्षण में शीर्ष स्थान पर ले जाने की कोशिश रहेगी : शहर के महापौर
By भाषा | Updated: November 24, 2021 16:25 IST2021-11-24T16:25:32+5:302021-11-24T16:25:32+5:30

जम्मू को स्वच्छता सर्वेक्षण में शीर्ष स्थान पर ले जाने की कोशिश रहेगी : शहर के महापौर
जम्मू, 24 नवंबर जम्मू के महापौर चंद्र मोहन गुप्ता ने बुधवार को कहा कि ‘स्वच्छ सर्वेक्षण’ में शहर की ‘रैंकिंग’ पिछले तीन वर्षों में क्रमिक रूप से बेहतर हुई है, लेकिन शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए और अधिक प्रयास किये जाने की जरूरत है।
गुप्ता ने कहा कि जम्मू नगर निगम इंदौर, सूरत और विजयवाड़ा सहित शीर्ष श्रेणी में शामिल शहरों में टीम भेजेगी, ताकि स्वच्छता को और बेहतर करने के लिए विभिन्न प्रारूपों का अध्ययन किया जा सके।
गुप्ता ने कहा, ‘‘2019 में 329 वां स्थान, 2020 में 224 वां स्थान और इस साल 169 वां स्थान के साथ जम्मू ने स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी रैंकिंग को क्रमिक रूप से बेहतर किया है और इसका श्रेय जम्मू नगर निगम के कर्मचारियों, स्थानीय लोगों तथा गैर सरकारी संगठनों को जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।