ईडीएमसी ने प्रदूषण करने वालों के खिलाफ नवंबर में 18 लाख रुपये से अधिक के चालान जारी किये

By भाषा | Updated: November 19, 2021 00:30 IST2021-11-19T00:30:54+5:302021-11-19T00:30:54+5:30

EDMC issues over Rs 18 lakh challans against polluters in November | ईडीएमसी ने प्रदूषण करने वालों के खिलाफ नवंबर में 18 लाख रुपये से अधिक के चालान जारी किये

ईडीएमसी ने प्रदूषण करने वालों के खिलाफ नवंबर में 18 लाख रुपये से अधिक के चालान जारी किये

नयी दिल्ली, 18 नवंबर पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) ने क्षेत्र में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए नवंबर में अब तक उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ 18 लाख रुपये से अधिक मूल्य के 140 चालान जारी किए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ईडीएमसी के अधिकारी पिछले कुछ हफ्तों से शहर में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए कई कदम उठा रहे हैं।

नगर निकाय ने एक बयान में कहा कि नवंबर में ईडीएमसी के शाहदरा (उत्तरी) क्षेत्र में वायु प्रदूषण के उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ अब तक कुल 140 चालान जारी किए गए हैं, जिनकी राशि 18,95,000 रुपये है।

ईडीएमसी ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए एक व्यापक कार्य योजना शुरू की है। इसने कचरा जलाने, बायोमास जलाने, निर्माण और विध्वंस (सी एंड डी) कचरे के अवैध निपटारे और प्रदूषणकारी औद्योगिक गतिविधियों के खिलाफ चौबीसों घंटे निगरानी के लिए क्षेत्र निरीक्षण टीमों का गठन किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: EDMC issues over Rs 18 lakh challans against polluters in November

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे