कोलकाता में फर्जी कोविड टीकाकरण शिविरों की जांच करेगा ईडी

By भाषा | Published: July 9, 2021 02:49 PM2021-07-09T14:49:20+5:302021-07-09T14:49:20+5:30

ED to probe fake Kovid vaccination camps in Kolkata | कोलकाता में फर्जी कोविड टीकाकरण शिविरों की जांच करेगा ईडी

कोलकाता में फर्जी कोविड टीकाकरण शिविरों की जांच करेगा ईडी

कोलकाता, नौ जुलाई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता में संदिग्ध कोविड-19 टीकाकरण शिविरों की जांच करने का फैसला किया है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अभी कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग का विशेष जांच दल (एसआईटी) मामले की जांच कर रहा है। उसने फर्जी आईएएस अधिकारी देबंजन देब समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। देब इस जालसाजी का मुख्य साजिशकर्ता है।

जांच एजेंसी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘ईडी ने मामले में प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दायर की है। ईडी धन शोधन के पहलू से भी जांच करेगी।’’

देब को कोलकाता नगर निगम का संयुक्त आयुक्त बताने और शहर के विभिन्न हिस्सों में संदिग्ध टीकाकरण शिविर लगाने के लिए जून में गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान उसके आठ साथियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की अन्य धाराओं के साथ ही हत्या की कोशिश का आरोप भी लगाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED to probe fake Kovid vaccination camps in Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे