ED summons:  झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी, ईडी ने 12 दिसंबर को पेश होने को कहा, जारी किया गया छठा नोटिस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 11, 2023 10:29 AM2023-12-11T10:29:19+5:302023-12-11T10:30:11+5:30

ED summons: सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सोरेन को यहां संघीय एजेंसी के कार्यालय में मंगलवार को उपस्थित होने और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है।

ED summons Jharkhand CM Hemant Soren Summons issued, ED asked to appear on December 12, know what is the matter | ED summons:  झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी, ईडी ने 12 दिसंबर को पेश होने को कहा, जारी किया गया छठा नोटिस

file photo

Highlightsमुख्यमंत्री को 12 दिसंबर को संघीय एजेंसी के सामने पेश होना है।जारी किया गया यह छठा नोटिस है, लेकिन उन्होंने कभी गवाही नहीं दी।झारखंड में माफिया द्वारा भूमि के मालिकाना हक को अवैध रूप से बदलने का एक बड़ा रैकेट चल रहा था।

ED summons:  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सोरेन को यहां संघीय एजेंसी के कार्यालय में मंगलवार को उपस्थित होने और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को 12 दिसंबर को संघीय एजेंसी के सामने पेश होना है।

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सोरेन को जारी किया गया यह छठा नोटिस है, लेकिन उन्होंने कभी गवाही नहीं दी क्योंकि उन्होंने ईडी की कार्रवाई से सुरक्षा की मांग करते हुए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी। ईडी का आरोप है कि "झारखंड में माफिया द्वारा भूमि के मालिकाना हक को अवैध रूप से बदलने का एक बड़ा रैकेट चल रहा था।"

एजेंसी ने इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं। रंजन पहले राज्य समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त के रूप में कार्यरत थे। 48 वर्षीय झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता से ईडी ने पिछले साल नवंबर में राज्य में कथित अवैध खनन से जुड़े एक अन्य धन शोधन मामले में पूछताछ की थी।

Web Title: ED summons Jharkhand CM Hemant Soren Summons issued, ED asked to appear on December 12, know what is the matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे