ईडी ने अनिल देशमुख से जुड़े कॉलेज में तलाशी के बाद 15 लोगों के बयान दर्ज किए

By भाषा | Updated: August 7, 2021 22:55 IST2021-08-07T22:55:55+5:302021-08-07T22:55:55+5:30

ED records statements of 15 people after searches in college belonging to Anil Deshmukh | ईडी ने अनिल देशमुख से जुड़े कॉलेज में तलाशी के बाद 15 लोगों के बयान दर्ज किए

ईडी ने अनिल देशमुख से जुड़े कॉलेज में तलाशी के बाद 15 लोगों के बयान दर्ज किए

नागपुर, सात अगस्त महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख द्वारा नियंत्रित एक कॉलेज में तलाशी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब तक 15 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मुंबई से आयी ईडी की एक टीम ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता देशमुख के खिलाफ धनशोधन की जांच के तहत शुक्रवार को नागपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) में तलाशी ली। अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी ने शुक्रवार को सात और शनिवार को आठ लोगों के बयान भी दर्ज किए। सूत्रों ने बताया कि ये सभी व्यक्ति एनआईटी और साई ट्रेडिंग कंपनी से जुड़े हैं।

मार्च 2021 में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा देशमुख के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद ईडी ने अपनी जांच शुरू की। देशमुख ने अप्रैल में गृह मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। राकांपा नेता ने सभी आरोपों से इनकार किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED records statements of 15 people after searches in college belonging to Anil Deshmukh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे