ईडी ने बिनीश कोडियारी, तीन अन्य के खिलाफ धनशोधन मामले में प्रारंभिक आरोपपत्र दाखिल किया

By भाषा | Updated: December 29, 2020 00:04 IST2020-12-29T00:04:09+5:302020-12-29T00:04:09+5:30

ED files preliminary charge sheet against Banish Kodiyari, three others in money laundering case | ईडी ने बिनीश कोडियारी, तीन अन्य के खिलाफ धनशोधन मामले में प्रारंभिक आरोपपत्र दाखिल किया

ईडी ने बिनीश कोडियारी, तीन अन्य के खिलाफ धनशोधन मामले में प्रारंभिक आरोपपत्र दाखिल किया

बेंगलुरु, 28 दिसम्बर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केरल माकपा के पूर्व सचिव कोडियारी बालाकृष्णन के बेटे बिनीश कोडियारी और तीन अन्य के खिलाफ कथित धनशोधन मामले में एक प्रारंभिक आरोपपत्र दाखिल किया है।

ईडी ने शनिवार को यहां एक विशेष पीएमएलए अदालत में दाखिल 500 पृष्ठों के आरोपपत्र में कहा कि इस मामले के चार आरोपियों में से एक मोहम्मद अनूप बिनीश का एक बेनामी धारक है।

ईडी ने बिनीश पर अनूप के नाम पर बेनामी होटल चलाने का भी आरोप लगाया है।

मामले के अन्य आरोपियों में अनिखा डी और रिजेश रवींद्रन शामिल हैं।

ईडी ने बालकृष्णन के छोटे बेटे बिनीश को मामले के सिलसिले में 29 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उन्हें 17 नवंबर को गिरफ्तार किया था, जब वह ईडी के मामले में न्यायिक हिरासत में थे।

एनसीबी ने मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क के साथ उसके संबंधों का पता लगाने के लिए उनकी हिरासत मांगी थी क्योंकि वह कथित ड्रग पेडलर मोहम्मद अनूप के करीबी थे, जिसके बैंक खाते में उन्होंने 50 लाख रुपये से अधिक हस्तांतरित किए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED files preliminary charge sheet against Banish Kodiyari, three others in money laundering case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे