जम्मू-कश्मीर आतंकी वित्त पोषण मामले में ईडी ने आरोपपत्र दायर किया

By भाषा | Updated: April 1, 2021 22:07 IST2021-04-01T22:07:24+5:302021-04-01T22:07:24+5:30

ED files charge sheet in Jammu and Kashmir terror funding case | जम्मू-कश्मीर आतंकी वित्त पोषण मामले में ईडी ने आरोपपत्र दायर किया

जम्मू-कश्मीर आतंकी वित्त पोषण मामले में ईडी ने आरोपपत्र दायर किया

नयी दिल्ली, एक अप्रैल प्रवर्तन निदेशालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2006 में आतंकी वित्त पोषण से जुड़े धनशोधन के मामले में उसने जम्मू-कश्मीर के एक निवासी के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है।

इसने एक बयान में कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के बारामूला जिले के निवासी एजाज हुसैन ख्वाजा के खिलाफ धनशोधन निवारण कानून के विभिन्न प्रावधानों के तहत अभियोजन शिकायत (आरोपपत्र) दायर किया गया है।

केंद्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने 2006 में ख्वाजा को गिरफ्तार किया था और उससे एक थैला बरामद किया गया था जिसमें 2.05 किलोग्राम आरडीएक्स और 49 लाख रुपये नकद थे।

इसने कहा, ‘‘उसे विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और अवैध गतिविधियां (निवारण) कानून की विभिन्न धाराओं में सात वर्ष कैद की सजा सुनाई गई। निचली अदालत ने बरामद राशि को भी जब्त कर लिया।’’

ईडी ने कहा कि जांच में पाया गया कि ‘‘आरोपी जम्मू-कश्मीर में आतंकी वित्त पोषण जैसी अवैध गतिविधियों में संलिप्त है।’’

इसने पहले ख्वाजा की पत्नी के नयी दिल्ली के जंगपुरा में एक फ्लैट और बैंक खाते को भी जब्त किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED files charge sheet in Jammu and Kashmir terror funding case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे