ईडी ने ‘लॉटरी बादशाह’ सैनटियागो मार्टिन की 19.59 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

By भाषा | Updated: December 23, 2021 20:03 IST2021-12-23T20:03:37+5:302021-12-23T20:03:37+5:30

ED attaches assets worth Rs 19.59 cr of 'lottery king' Santiago Martin | ईडी ने ‘लॉटरी बादशाह’ सैनटियागो मार्टिन की 19.59 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

ईडी ने ‘लॉटरी बादशाह’ सैनटियागो मार्टिन की 19.59 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर प्रवर्तन निदेशालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसने ‘लॉटरी बादशाह’ सैनटियागो मार्टिन और अन्य के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच के तहत मार्टिन की 19.59 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की है।

केन्द्रीय जांच एजेंसी द्वारा जारी बयान के अनुसार, धन शोधन निषेध कानून (पीएमएलए) के तहत एजेंसी ने तमिलनाडु में भूखंड के रूप में मौजूद संपत्तियों को जब्त करने का एक अस्थायी आदेश जारी किया था।

सीबीआई के कोच्चि स्थित कार्यालय द्वारा मार्टिन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और लॉटरी (नियमन) कानून, 1998 की विभिन्न धाराओं में आरोपपत्र दाखिल किए जाने के बाद, इस पर स्वत: संज्ञान लेते हुए ईडी ने मार्टिन तथा अन्य के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया।

जांच में पता चला है कि एम. जे. एसोसिएट्स के साझेदार सैनटिएगो मार्टिन और एन. जयमुरुगन ने ‘‘गैरकानूनी तरीके से लाभ कमाया और सिक्किम की सरकार को उतनी ही राशि, 910,29,87,566 रूपये (करीब 910.29 करोड़ रुपये) का चूना लगाया। उन्होंने एक अप्रैल, 2009 से 31 अगस्त, 2010 के बीच इनाम जीतने वाली लॉटरियों के दावों को बढ़ाकर ऐसा किया। यह पीएमएलए के तहत अपराध है।’’

एजेंसी ने इससे पहले भी इसी मामले में संपत्ति जब्त की है। नये आदेश के बाद अभी तक कुल 277.59 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED attaches assets worth Rs 19.59 cr of 'lottery king' Santiago Martin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे