मुंबई: BMC के स्कूल में आयरन की गोली खाने से बच्ची की मौत. 470 छात्र अस्पताल में भर्ती

By भाषा | Published: August 11, 2018 05:50 AM2018-08-11T05:50:59+5:302018-08-11T05:50:59+5:30

पुलिस उपायुक्त (जोन छह) के शाहजी उपम ने बताया कि 471 बच्चों को जांच के लिए भर्ती कराया गया था जिनमें से अब भी 80 बच्चे अस्पताल में हैं। 

eating iron pills in bmc school goes wrong one girl dies 470 admit to hospital | मुंबई: BMC के स्कूल में आयरन की गोली खाने से बच्ची की मौत. 470 छात्र अस्पताल में भर्ती

मुंबई: BMC के स्कूल में आयरन की गोली खाने से बच्ची की मौत. 470 छात्र अस्पताल में भर्ती

मुंबई, 11 अगस्त: नगर निकाय संचालित एक स्कूल में आयरन की गोली खाने से एक छात्रा की मौत हो गई तथा 470 अन्य छात्रों को विषाक्तता के संदेह की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि 12 वर्षीय एक लड़की को गोवंडी के बैंगनवाड़ी स्थित म्युनिसिपल उर्दू स्कूल नंबर 2 में आयरन और फॉलिक एसिड की गोलियां दी गई थीं। इसके बाद वह मंगलवार को स्कूल नहीं आई लेकिन बुधवार को वह स्कूल पहुंची थी और कल रात ‘खून की उल्टी’ की वजह से उसकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि लड़की की मौत के पीछे की वजट टीबी हो हो सकती है। हालांकि बीएमसी ने बयान में कहा है कि उसे लड़की की बीमारी के बारे में जानकारी नहीं है। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल में पढ़नेवाले अन्य बच्चों के अभिभावक इस खबर से परेशान हो गए और वे अपने बच्चों को लेकर घाटकोपर के राजवंडी अस्पताल और गोवंडी के शताब्दी अस्पताल में गए। 

उन्होंने बताया कि सभी बच्चों की जांच के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने की सलाह दी गई है। पुलिस उपायुक्त (जोन छह) के शाहजी उपम ने बताया कि 471 बच्चों को जांच के लिए भर्ती कराया गया था जिनमें से अब भी 80 बच्चे अस्पताल में हैं। 

हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: eating iron pills in bmc school goes wrong one girl dies 470 admit to hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे