गुजरात में 24 घंटे में तीसरी बार भूकंप के झटके, तीव्रता 4.1 मापी गई, कल रात से 14 झटके महसूस

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 15, 2020 05:38 PM2020-06-15T17:38:23+5:302020-06-15T17:38:23+5:30

कल रात से लेकर अभी तक 14 बार धरती हिल चुकी हैं। लोग डर के साये भी जी रहे हैं। हालांकि जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। पिछले एक माह में दिल्ली और एनसीआर में भी 14 बार झटके महसूस हो चुके हैं। सभी केंद्र दिल्ली और एनसीआर में ही था।

Earthquake tremors Gujarat delhi ncr Jammu and Kashmir third time, 24 hours intensity measured 4.1, 14 shocks felt since last night | गुजरात में 24 घंटे में तीसरी बार भूकंप के झटके, तीव्रता 4.1 मापी गई, कल रात से 14 झटके महसूस

भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के एक वैज्ञानिक ने बताया कि भूकंप के बाद के 14 झटके इलाके में महसूस किए गए हैं। (file photo)

Highlightsगुजरात के कच्छ जिले में सोमवार को भूकंप बाद के 14 झटके महसूस किए गए हैं। इससे एक दिन पहले इलाके में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था।रविवार रात को भूकंप आया था जिसका केंद्र कच्छ के भचाउ से 10 किलोमीटर उत्तर उत्तर पूर्व में स्थित था।अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

अहमदाबादः गुजरात के कच्छ में पिछले 24 घंटों में तीन बार झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई है। कल रात से लेकर अभी तक 14 बार धरती हिल चुकी हैं। लोग डर के साये भी जी रहे हैं। हालांकि जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। पिछले एक माह में दिल्ली और एनसीआर में भी 14 बार झटके महसूस हो चुके हैं। सभी केंद्र दिल्ली और एनसीआर में ही था।

गुजरात के कच्छ जिले में सोमवार को भूकंप बाद के 14 झटके महसूस किए गए हैं। इससे एक दिन पहले इलाके में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। रविवार रात को भूकंप आया था जिसका केंद्र कच्छ के भचाउ से 10 किलोमीटर उत्तर उत्तर पूर्व में स्थित था।

गांधीनगर स्थित भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के एक वैज्ञानिक ने बताया कि भूकंप के बाद के 14 झटके इलाके में महसूस किए गए हैं। इसमें सोमवार दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर आया 4.6 तीव्रता का ज़लज़ला भी शामिल है। इसका केंद्र भचाउ में 15 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था। आईएसआर के वैज्ञानिक संतोष कुमार ने बताया, "हम आज आए भूकंप का वैज्ञानिक आधार पर यह पता लगाने के लिए विश्लेषण कर रहे हैं क्या यह भूकंप बाद का झ़टका था या नया ज़लज़ला था।

फिलहाल हम इसे और क्षेत्र में आए अन्य ज़लज़लों को कल रात आए भूकंप के बाद आने वाले झटकों के तौर पर गिन रहे हैं।" आईएसआर के अन्य अधिकारी ने बताया कि 4.6 तीव्रता के भूकंप के अलावा सोमवार सुबह 10 बजकर 02 मिनट पर 3.7 तीव्रता का भूकंप बाद का झटका महसूस किया गया था।

इसका केंद्र भी भचाउ से छह किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में स्थित था। रविवार देर रात एक बजकर 01 मिनट पर 3.6 तीव्रता का भूकंप बाद का झटका आया था जिसका केंद्र भचाउ से 11 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में स्थित था। अधिकारी ने बताया कि 3.1, 2.9, 2.5, 2.4,1.7,1.6 और 1.4 तीव्रता के झटके सोमवार दोपहर तक महसूस किए गए हैं। 

जम्मू-कश्मीर में 3.2 तीव्रता का भूकंप

जम्मू-कश्मीर में सोमवार तड़के 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि इससे किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि यह भूकंप सुबह चार बजकर 36 मिनट पर आया और यह पांच किलोमीटर की गहराई पर था। साथ ही उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

इनपुट भाषा

Web Title: Earthquake tremors Gujarat delhi ncr Jammu and Kashmir third time, 24 hours intensity measured 4.1, 14 shocks felt since last night

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे