बोले केंद्रीय मंत्री गडकरी- पहले PM के पेट से PM पैदा हुए और CM के पेट से CM, लेकिन अब हमें इसे बदलना है

By रामदीप मिश्रा | Published: October 28, 2018 01:16 PM2018-10-28T13:16:09+5:302018-10-28T13:16:09+5:30

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री के पेट से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पेट से मुख्यमंत्री पैदा हुए हैं। अब हमें इसे इसे बदलना होगा।

Earlier, PM Gave Birth To A PM and CM gave bith to a CM, We Have Changed That says Nitin Gadkari | बोले केंद्रीय मंत्री गडकरी- पहले PM के पेट से PM पैदा हुए और CM के पेट से CM, लेकिन अब हमें इसे बदलना है

बोले केंद्रीय मंत्री गडकरी- पहले PM के पेट से PM पैदा हुए और CM के पेट से CM, लेकिन अब हमें इसे बदलना है

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विपक्षी पार्टियों पर इशारों ही इशारों में हमला बोला है। इस दौरान उन्होंने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया और कहा कि पहले प्रधानमंत्री के पेट से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पेट से मुख्यमंत्री पैदा हुए हैं। अब हमें इसे इसे बदलना होगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हम गरीब आबादी वाले एक समृद्ध राष्ट्र हैं। जिन लोगों ने शासन किया उन लोगों ने अपने परिवारों को फायदा पहुंचाया। पीएम के पेट से पीएम पैदा हुए और सीएम के पेट से सीएम पैदा हुए। वहीं, एमएलए के पेट से एमएलए और एमपी के पेट से एमपी पैदा हुए, लेकिन हमें इसे बदलना है।'



इसके अलावा उन्होंने कहा, बीजेपी किसी एक परिवार की पार्टी नहीं है। यह ऐसी पार्टी नहीं है, जो जाति, धर्म और भाषा के आधार पर राजनीति करती है। अटल बिहारी वाजपेयी हमारे सबसे बड़े नेता थे, लेकिन बीजेपी कभी भी उनके या लालकृष्ण आडवाणी के नाम से नहीं पहचानी गई। राजनाथ सिंह और मैं बीजेपी के अध्यक्ष रहे हैं, लेकिन बीजेपी हमारे नाम से नहीं पहचानी जाती है।


वहीं, हैदराबाद में शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने छह नदियों को जोड़ने की योजना बनाई है जिस पर करीब दो लाख करोड़ की लागत आएगी।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना की पानी की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से नदियों को जोड़ने के लिये प्रतिबद्ध है। आंध्र प्रदेश में हमनें पोलावरम सिंचाई परियोजना पर ध्यान केंद्रित किया है। हमनें अब तक सात हजार करोड़ रूपये लिये हैं। इसे केंद्र सरकार के कोष से तैयार किया जा रहा है।

गडकरी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग जनता को यह कहकर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं कि सरकार परियोजना पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि हम बांध को पूरा करेंगे। गोदावरी नदी का अतिरिक्त पानी जो समुद्र में जा गिरता है उसे कृष्णा नदी की तरफ मोड़ा जाएगा।

Web Title: Earlier, PM Gave Birth To A PM and CM gave bith to a CM, We Have Changed That says Nitin Gadkari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे