ई-कॉमर्स ने महामारी के दौरान असमानता उत्पन्न की, छोटे व्यापारियों के अधिकार प्रभावित किये: एनएचआरसी

By भाषा | Updated: September 20, 2021 22:32 IST2021-09-20T22:32:07+5:302021-09-20T22:32:07+5:30

E-commerce created inequality during pandemic, affected rights of small traders: NHRC | ई-कॉमर्स ने महामारी के दौरान असमानता उत्पन्न की, छोटे व्यापारियों के अधिकार प्रभावित किये: एनएचआरसी

ई-कॉमर्स ने महामारी के दौरान असमानता उत्पन्न की, छोटे व्यापारियों के अधिकार प्रभावित किये: एनएचआरसी

नयी दिल्ली, 20 सितंबर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरुण कुमार मिश्रा ने कहा है कि ई-कॉमर्स ने कोविड-19 महामारी के दौरान ‘‘असमानता’’ उत्पन्न की जिससे छोटे विक्रेताओं के अधिकार प्रभावित हुए हैं, जिन्हें संरक्षित करने की आवश्यकता है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने हाल ही में ऑनलाइन आयोजित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 48वें सत्र के दौरान उनके द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों में से कुछ को सोमवार को ट्वीट किया।

आयोग ने ट्वीट किया, ‘‘एनएचआरसी के अध्यक्ष, न्यायमूर्ति ए के मिश्रा ने कहा है कि ई-कॉमर्स ने कोविड-19 के दौरान छोटे विक्रेताओं के अधिकारों को प्रभावित करने वाली असमानता उत्पन्न की है। उनके अधिकारों को संरक्षित करने की आवश्यकता है।’’

आयोग ने कहा कि न्यायमूर्ति मिश्रा ने इस बात पर जोर दिया कि व्यापार और मानवाधिकारों को संतुलित करने की आवश्यकता है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एनएचआरसी प्रमुख ने अपने संबोधन में समाज के विभिन्न वर्गों की मानवाधिकारों की चिंताओं को दूर करने के लिए महामारी के दौरान किए गए विभिन्न हस्तक्षेपों और आयोग द्वारा जारी 20 परामर्शों की संक्षिप्त जानकारी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: E-commerce created inequality during pandemic, affected rights of small traders: NHRC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे