प्रधानमंत्री को मिले 1081 तोहफों के लिये एक अक्टूबर तक ई-नीलामी में लगी बोली: रेड्डी

By भाषा | Updated: October 2, 2021 22:50 IST2021-10-02T22:50:08+5:302021-10-02T22:50:08+5:30

E-auction for 1081 gifts received by the Prime Minister till October 1: Reddy | प्रधानमंत्री को मिले 1081 तोहफों के लिये एक अक्टूबर तक ई-नीलामी में लगी बोली: रेड्डी

प्रधानमंत्री को मिले 1081 तोहफों के लिये एक अक्टूबर तक ई-नीलामी में लगी बोली: रेड्डी

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर यहां राष्ट्रीय आधुनिक कला दीर्घा में प्रदर्शित किए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तोहफों के तौर पर मिले 1000 से ज्यादा सामान के लिए एक ई-नीलामी में बोली लगाई जा चुकी है। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इस साल लगभग 1,348 स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी की जा रही है। इनमें तोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के पदक विजेताओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को उपहार में दिए गए उपकरण शामिल हैं। नीलामी से प्राप्त रकम नमामि गंगे परियोजना के लिए दी जाएगी।

यह प्रधानमंत्री को भेंट किए गए उपहारों की ई-नीलामी का तीसरा दौर है और 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक इसका आयोजन किया जा रहा है।

रेड्डी ने कहा, “नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने उन्हें मिलने वाले सभी उपहारों की नीलामी करने का फैसला किया है। ई-नीलामी से प्राप्त आय नमामि गंगे के माध्यम से देश की जीवन रेखा गंगा के संरक्षण के नेक काम की ओर जाएगी। प्रधानमंत्री ने अक्सर गंगा को भारत के सांस्कृतिक गौरव और आस्था के प्रतीक के रूप में वर्णित किया है।”

उन्होंने कहा, “एक अक्टूबर तक 1,081 वस्तुओं के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं और स्मृति चिन्ह नई दिल्ली में राष्ट्रीय आधुनिक कला दीर्घा में प्रदर्शित हैं।”

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री रेड्डी ने दीर्घा का अवलोकन किया और कैनवास पर महात्मा गांधी के चश्मे का चित्र भी बनाया जो उनकी सादगी को प्रदर्शित करता है और चित्र के परिचय (कैप्शन) के तौर पर 152वीं जयंती पर “स्वच्छता” लिखा। मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

इसमें कहा गया कि मंत्री के साथ संस्कृति सचिव गोविंद मोहन, राष्ट्रीय आधुनिक कला दीर्घा के महानिदेशक अद्वैत गडनायक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

केंद्रीय मंत्री ने उन सभी लोगों को प्रोत्साहित किया जो देश की जीवन रेखा के संरक्षण में योगदान देने की भावना रखते हैं।

रेड्डी ने कहा, “प्रधानमंत्री ने अक्सर गंगा को देश के सांस्कृतिक गौरव और आस्था का प्रतीक बताया है। उत्तराखंड के गौमुख में नदी के उद्गम स्थल से लेकर पश्चिम बंगाल में समुद्र में मिल जाने तक यह शक्तिशाली नदी देश की आधी आबादी के जीवन को समृद्ध बनाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: E-auction for 1081 gifts received by the Prime Minister till October 1: Reddy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे