धूल से प्रदूषण : दिल्ली विधानसभा की पर्यावरण समिति ने तीनों नगर निगम के आयुक्तों को तलब किया

By भाषा | Updated: January 3, 2021 19:34 IST2021-01-03T19:34:46+5:302021-01-03T19:34:46+5:30

Dust pollution: The Environment Committee of Delhi Assembly summoned the three Municipal Commissioners. | धूल से प्रदूषण : दिल्ली विधानसभा की पर्यावरण समिति ने तीनों नगर निगम के आयुक्तों को तलब किया

धूल से प्रदूषण : दिल्ली विधानसभा की पर्यावरण समिति ने तीनों नगर निगम के आयुक्तों को तलब किया

नयी दिल्ली, तीन जनवरी दिल्ली विधानसभा की पर्यावरण समिति ने धूल से प्रदूषण होने की समस्या को लेकर यहां भाजपा शासित तीनों नगर निगम के आयुक्तों को तलब कर सोमवार को उपस्थित होने के लिए कहा है।

समिति की अध्यक्ष एवं आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने रविवार को एक बयान में कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए सड़क पर मौजूद धूल भी एक प्रमुख कारण है, लेकिन दिल्ली के नगर निगम (एमसीडी) झाड़ू लगाने की मशीनों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘एमसीडी दिल्ली में धूल की मात्रा बढ़ने के लिए जिम्मेदार है। टेरी (ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान) की एक रिपोर्ट से यह प्रदर्शित होता है कि एमसीडी झाड़ू लगाने की मशीनों का इस्तेमाल नहीं कर रही है जबकि राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने इस सिलसिले में निर्देश दिये थे।’’

उन्होंने कहा कि पर्यावरण समिति को धूल की मात्रा बढ़ने के बारे में शहर के विभिन्न हिस्सों से शिकायतें मिली हैं।

समिति ने नगर निगम आयुक्तों से अधिकरण के आदेशों और टेरी की सिफारिशों के क्रियान्वयन के संबंध में एक रिपोर्ट भी सौंपने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dust pollution: The Environment Committee of Delhi Assembly summoned the three Municipal Commissioners.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे