पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर के महापौर ने इस्तीफा दिया
By भाषा | Updated: December 13, 2021 23:45 IST2021-12-13T23:45:31+5:302021-12-13T23:45:31+5:30

पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर के महापौर ने इस्तीफा दिया
दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल), 13 दिसंबर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दुर्गापुर के महापौर दिलीप अगस्ती ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पार्टी के स्थानीय नेताओं ने यह जानकारी दी।
नेताओं ने बताया कि अगस्ती ने उनके और दुर्गापुर नगर निगम में पार्षदों के एक वर्ग के बीच ‘‘बढ़ते मनमुटाव’’ के कारण पश्चिम वर्धमान के जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को अपना इस्तीफा सौंपा।
तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, अगस्ती को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पद से हटने के लिए कहा था।
हालांकि, टिप्पणी के लिए अगस्ती से संपर्क नहीं हो पाया। नगर निकाय का कार्यकाल अगले साल समाप्त होने वाला है।
सूत्रों ने बताया कि उप महापौर अनिंदिता मुखर्जी को महापौर बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है और इस मामले में अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।