दिल्ली: गाजीपुर में डंपिंग यार्ड में लगी भयंकर आग, दमकल की 6 गाड़ियां आग पर काबू करने के लिए मौके पर पहुंची

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 28, 2022 04:07 PM2022-03-28T16:07:47+5:302022-03-28T19:47:59+5:30

गाजीपुर में एक डंपिंग यार्ड में आग लग गई, दमकल की 6 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।

Dumping yard at Ghazipur catches fire, about 6 fire tenders at the spot. Details awaited | दिल्ली: गाजीपुर में डंपिंग यार्ड में लगी भयंकर आग, दमकल की 6 गाड़ियां आग पर काबू करने के लिए मौके पर पहुंची

दिल्ली: गाजीपुर में डंपिंग यार्ड में लगी भयंकर आग, दमकल की 6 गाड़ियां आग पर काबू करने के लिए मौके पर पहुंची

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के पूर्वी इलाके गाजीपुर में डंपिंग यार्ड में भयंकर आग लग गई है। आग की लपटों और इससे निकलने वाले धुएं को दूर से ही देखा जा सकता है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आगे को बुझाने की कोशिश कर रही हैं। अक्सर यहां गर्मियों में आग लगने की घटना देखी जाती है। 

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति को आग कैसे लगी इसकी जांच करने और अगले 24 घंटों में रिपोर्ट देने का आदेश दिया। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने घटना को लेकर कहा, ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि बार-बार चेतावनी देने के बाद भी MCD सुधरने को तैयार नहीं है, वहां पहले भी आग लगती रही है। आपदा प्रबंधन की टीम वहां पहुंच चुकी है, आग पर नियंत्रण किया जा रहा है। ये घटनाएं बार-बार न हों इसके लिए डीपीसीसी को जांच के आदेश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही के लिए जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर हम सख्त कार्रवाई करेंगे। बता दें कि इससे पहले भी यहीं पर आग लगने की बड़ी घटना घट चुकी है।

Web Title: Dumping yard at Ghazipur catches fire, about 6 fire tenders at the spot. Details awaited

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली