डंपर ने मारी टक्कर, यातायात पुलिसकर्मी की मौत

By भाषा | Updated: December 29, 2020 20:36 IST2020-12-29T20:36:43+5:302020-12-29T20:36:43+5:30

Dumper killed, traffic policeman killed | डंपर ने मारी टक्कर, यातायात पुलिसकर्मी की मौत

डंपर ने मारी टक्कर, यातायात पुलिसकर्मी की मौत

मुम्बई, 29 दिसंबर मुम्बई के जोगेश्वरी में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर मंगलवार को तेज रफ्तार से जा रहे एक डंपर ने 40 वर्षीय एक यातायात पुलिसकर्मी को टक्कर मारी दी जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर को हब मॉल के समीप जब कांस्टेबल पांडुरंग मारूति सकपाल ने डंपर को रोकने की कोशिश की तब उसने उन्हें टक्कर मार दी।

अधिकारी के अनुसार, उन्हें समीप के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके सिर में गहरा जख्म पहुंचा था।

पुलिस उपायुक्त (उपनगरीय यातायात) सोमनाथ गार्गे ने कहा, ‘‘डंपर चालक सकपाल को टक्कर मारने के बाद घटनास्थल से भाग गया। हम वनराई थाने में प्राथमिकी दज कर रहे हैं।’’

सकपाल कांदिवली के रहने वाले थे और वह पिछले दो साल से डिंडोशी यातायात संभाग में थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dumper killed, traffic policeman killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे