उपचुनाव में कोविड-19 के चलते नामांकन से लेकर प्रचार तक रहेगी सख्ती

By भाषा | Updated: February 15, 2021 20:28 IST2021-02-15T20:28:52+5:302021-02-15T20:28:52+5:30

Due to Kovid-19 in the by-election, the toughness will remain from nomination to publicity | उपचुनाव में कोविड-19 के चलते नामांकन से लेकर प्रचार तक रहेगी सख्ती

उपचुनाव में कोविड-19 के चलते नामांकन से लेकर प्रचार तक रहेगी सख्ती

जयपुर, 15 फरवरी राजस्थान की सुजानगढ़, वल्लभनगर, राजसमंद और सहाड़ा में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में कोरोना महामारी के चलते नामांकन से लेकर प्रचार तक सख्ती रहेगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने सोमवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बैठक के दौरान कहा कि कोविड-19 के कारण नामांकन के दौरान केवल चार व्यक्ति और दो वाहनों को ही परिसर में आने की अनुमति मिल सकेगी। नामांकन पत्र ऑनलाइन भी स्वीकार किए जाएंगे।

गुप्ता ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान भीड़ से दूर केवल पांच व्यक्ति ही घर-घर जाकर जनसपंर्क कर सकेंगे। साथ ही सभाओं में भी केंद्र-राज्य सरकार द्वारा कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना होगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद प्रदेश में पहली बार विधानसभा का कोई चुनाव हो रहा है। ऐसे में स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण के साथ ‘सुरक्षित चुनाव’ करवाना विभाग की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में हालांकि कोरोना का संक्रमण थोड़ा कम है लेकिन उम्मीदवार, उनके समर्थक और मतदाता किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें।

गुप्ता ने चुनाव संबंधी कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और चुनाव आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों को साझा किया। उन्होंने कहा मतदान केंद्रों पर मास्क लगाकर जाना अनिवार्य होगा, बूथ पर थर्मल स्कैनर, सेनेटाइजर व साबुन, पानी की उचित व्यवस्था होगी तथा मतदान दिवस से एक दिन पूर्व बूथ को पूर्ण सेनेटाइज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 मरीज अन्तिम घंटे में पीपीई किट में मतदान कर पाएंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्रों पर भीड़ को सुनियोजित करने के लिए चारों विधानसभा क्षेत्रों में में 1,000 से ज्यादा संख्या वाले मतदान केंद्रों की संख्या में करीब 45 प्रतिशत का इजाफा किया है। जहां सभी विधानसभाओं में कुल 1074 मतदान केंद्र थे, उन्हें अब बढ़ाकर 1529 कर दिया गया है।

उन्होने बताया कि महिला, पुरुषों के अलावा वरिष्ठ जनों और दिव्यांगो के लिए अलग पंक्ति की व्यवस्था की गई है। 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं, कोविड-19 मरीजों और 40 फीसद से अधिक दिव्यांगजनों सहित कुछ अन्य के लिए आयोग ने पहली बार डाक मत की सुविधा दी है।

गुप्ता ने बताया कि चुनाव के दौरान होने वाले खर्च को 28 से बढ़ाकर 30.80 लाख रुपये कर दिया है। उन्होंने कहा कि पात्र मतदाता नामांकन के 10 दिन पूर्व तक अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुणाल बताया कि कोरोना के चलते इस बार जहां नामांकन भी ऑनलाइन भरा जा सकेगा, वहीं आयोग ने सभा करने, वाहनों की अनुमति लेने जैसे कई कार्य ऑनलाइन संपादित करने की व्यवस्था की है।

उन्होंने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें मय फोटो, वीडियो आदि निर्वाचन आयोग के सी-विजिल-एप में की जा सकती है, जिससे इन पर 100 मिनट की अवधि में कार्यवाही की जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Due to Kovid-19 in the by-election, the toughness will remain from nomination to publicity

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे