जी-20 समिट के कारण दिल्ली से आने और वहां से खुलने वाली 250 ट्रेनें होंगी प्रभावित, जानें किन-किन रूट की ट्रेनों पर पड़ेगा असर

By आजाद खान | Published: September 3, 2023 09:11 AM2023-09-03T09:11:14+5:302023-09-03T09:18:02+5:30

बता दें कि 9 से 10 सितंबर तक दिल्‍ली में जी-20 शिखर सम्‍मेलन का आयोजन होने वाला है जिसमें दुनिया भर के 19 देश शामिल होंगे।

Due to G-20 Summit 250 trains coming from Delhi and opening from there will be affected | जी-20 समिट के कारण दिल्ली से आने और वहां से खुलने वाली 250 ट्रेनें होंगी प्रभावित, जानें किन-किन रूट की ट्रेनों पर पड़ेगा असर

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsदिल्‍ली में जी-20 का शिखर सम्‍मेलन 9 और 10 सितंबर को होना है। ऐसे में नॉर्दन रेलवे की अगर माने तो इस दौरान करीब 250 ट्रेनें प्रभावित होगी। यही नहीं कई ट्रेनों को रद्द किया जाएगा तो कुछ के रास्ते को बदला जाएगा।

नई दिल्‍ली: जी-20 शिखर सम्‍मेलन के आयोजन को लेकर भारी संख्या में ट्रेन सेवा भी प्रभावित रहने वाली है। इसकी जानकारी देते हुए नॉर्दन रेलवे ने बताया है कि दिल्‍ली से आने और जाने वाली करीब ढाई सौ ट्रेनों पर जी-20 का असर होगा। यही नहीं इस कारण 207 ट्रेन भी कैंसिल की जाएगी। 

बता दें कि रेल यातायात पर यह असर 8 से 10 सितंबर तक देखा जाएगा। यही नहीं जो ट्रेन नई दिल्ली को आती थी या फिर यहां से छुटती थी, उनका भी स्टेशन बदल दिया जाएगा और उन्हें गाजियाबाद या हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन भेज दिया जाएगा और ये यहां से ही इस दौरान खुलेगी। 

इन रूट की ट्रेनों पर पड़ेगा असर

नॉर्दन रेलवे के अनुसार, 9 सितंबर को 90 से ज्यादा ट्रेन को रद्द किया गया है। साथ ही उसके अगले दिन 10 सितंबर को 100 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया गया है। यही नहीं 15 ऐसी ट्रेने भी है जिनके टर्मिनल में बदलाव किया गया है। 6 ट्रेन ऐसी है जिन्हें दूसरे रूट से यानी इनका रास्ता बदला गया है। नॉर्दन रेलवे ने यह भी बताया कि 36 ट्रेन ऐसी है जो अपने गंतव्‍य से पहले के स्‍टेशनों तक ही जाएगी। 

रेलवे ने बताया कि दिल्ली से हरियाणा के सोनीपत-पानीपत, रोहतक, रेवाड़ी और पलवल रूट पर चलने वाली ट्रेन काफी प्रभावित होगी। यही नहीं दिल्ली-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल और रेवाड़ी-दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें 11 सितंबर को रद्द रहेंगी। 

9 से 10 सितंबर तक चलेगा जी-20 का शिखर सम्‍मेलन

बता दें कि नई दिल्ली में 9 से 10 सितंबर तक जी-20 का शिखर सम्‍मेलन का आयोजन होगा। इस सम्मेलन में दुनिया के 19 देश शामिल होंगे। इन देशों में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, अमेरिका, यूके और यूरोपीय संघ जैसे देश और संघ शामिल है। 
 

Web Title: Due to G-20 Summit 250 trains coming from Delhi and opening from there will be affected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :New DelhiG20जी20