कोरोना वायरस का कहर, आखिरकार मुंबई के 'डब्बावालों' ने 31 मार्च तक सेवाएं निलंबित की, ऐसा पहली बार हुआ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 19, 2020 01:55 PM2020-03-19T13:55:34+5:302020-03-19T14:17:49+5:30

कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए मुंबई के डब्बेवालों ने 20 मार्च से लेकर 31 मार्च तक अपनी सेवाएं बंद कर दी है। सुबह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली।

due to coronavirus mumbai Dabbawalas suspend their services from 20th March to 31st March | कोरोना वायरस का कहर, आखिरकार मुंबई के 'डब्बावालों' ने 31 मार्च तक सेवाएं निलंबित की, ऐसा पहली बार हुआ

कोरोना वायरस का कहर (फोटो-एएनआई ट्विटर)

Highlightsमुंबई के डब्बेवालों ने 20 मार्च से लेकर 31 मार्च तक अपनी सेवाएं बंद कर दी है।मुंबई के डब्बेवालों रोजाना 2 लाख से ज्यादा टिफीन डिलिवरी करते हैं।

मुंबईः मुम्बई के मशहूर टिफिन डिलीवरी वाले डब्बावालों ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर वह 31 मार्च तक अपनी सेवाएं निलंबित कर रहे हैं।

मुम्बई डब्बावाला संघ के प्रवक्ता सुभाष तालेकर ने बताया कि सेवाएं एहतियाती तौर पर शुक्रवार से निलंबित रहेंगी। तालेकर ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से ट्रेनों और बसों में बेवजह यात्रा ना करने की अपील की थी, जिसको ध्यान में रखते हुए संघ ने टिफिन डिलीवरी सेवाएं निलंबित करने का फैसला किया।

कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए मुंबई के डब्बेवालों ने 20 मार्च से लेकर 31 मार्च तक अपनी सेवाएं बंद कर दी है। सुबह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली।आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है कि डब्बेवालों ने अपनी सेवाएं बंद कर दी है। चाहे कितनी भी परेशानी क्यों न आए अपने काम को लेकर किसी भी तरह की देरी तक देखने को नहीं मिली थी। लेकिन कोरोना के कहर से ये डब्बेवाले भी डर गए हैं, उन्हें भी अपना काम बंद करना पड़ा। इस खबर से कई लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। 

कोरोना वायरस हर क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है। बाजार, रेलवे, सिनेमाहॉल, जिम, क्लासेस, स्कूल, कॉलेज आदि बंद किए जा चुके हैं। इससे जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त होता नजर आ रहा है। मुंबई में डब्बेवालों का बहुत ही अहम रोल है। ये हर दिन लगभग 2 लाख डब्बे की डिलेवरी करते हैं। आप सोच सकते हैं कि अगर डब्बेवालों ने कुछ समय के लिए सेवा बंद कर दी तो कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। 

बता दें कोरोना वायरस भारत में धीरे-धीरे आग की तरह फैल रहा है। अबतक इसके कई मामले सामने आ चुके हैं। आलम तो ये है कि डॉक्टर भी इलाज करते करते खुद वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली में एक संदिग्ध ने खुदकुशी कर ली जिसके बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। कोरोना वायरस से भारत में 3 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Web Title: due to coronavirus mumbai Dabbawalas suspend their services from 20th March to 31st March

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे