नई दिल्लीः एयर इंडिया के बिजनेस क्लास में एक महिला सह-यात्री पर नशे में धुत एक पुरुष यात्री द्वारा पेशाब करने का मामला सामने आई है। एयर इंडिया के मुताबिक घटना 26 नवम्बर 2022 की है। विमान जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (जेएफके,यूएस) से दिल्ली आ रही थी। इसी दौरान बिजनेस क्लास में यात्रा कर रही एक महिला पर पुरुष सह-यात्री ने शराब के नशे में उसपर पेशाब किया।
एयर इंडिया के अधिकारी ने एएनआई को बताया कि एयर इंडिया ने 26 नवंबर को हुई घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। विमान जेएफके (यूएस) से दिल्ली जा रहा था।
वहीं एयर इंडिया ने इस घटना में एक आंतरिक समिति का गठन किया और पुरुष यात्री को 'नो-फ्लाई लिस्ट' में डालने की सिफारिश की है। एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि मामला सरकारी समिति के अधीन है और फैसले का इंतजार है।