ड्रग्स पार्टी मामला : एनसीबी ने मुंबई लौटने पर क्रूज़ पोत की तलाशी ली, आठ लोगों को हिरासत में लिया

By भाषा | Published: October 4, 2021 05:39 PM2021-10-04T17:39:02+5:302021-10-04T17:39:02+5:30

Drugs party case: NCB searches cruise ship on return to Mumbai, detains eight | ड्रग्स पार्टी मामला : एनसीबी ने मुंबई लौटने पर क्रूज़ पोत की तलाशी ली, आठ लोगों को हिरासत में लिया

ड्रग्स पार्टी मामला : एनसीबी ने मुंबई लौटने पर क्रूज़ पोत की तलाशी ली, आठ लोगों को हिरासत में लिया

मुंबई, चार अक्टूबर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने एक क्रूज़ जहाज से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में सोमवार की सुबह उस जहाज के मुंबई वापस पहुंचने पर उसकी तलाशी ली। यह जानकारी एनसीबी के एक अधिकारी ने दी। दो दिन पहले एजेंसी ने जहाज पर ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ करने का दावा किया था।

अधिकारी ने बताया कि एनसीबी ने जहाज पर छह घंटे से ज्यादा समय तक चली तलाशी के दौरान कुछ दस्तावेज और कुछ पदार्थ जब्त किए, जिनके मादक द्रव्य होने का संदेह है। उन्होंने विस्तार से जानकारी नहीं दी।

एनसीबी ने गोवा जा रहे ‘कॉर्डेलिया क्रूज़’ जहाज पर छापेमारी के बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और सात अन्य को रविवार को गिरफ्तार किया था।

अधिकारी ने बताया कि एनसीबी को सोमवार को जानकारी मिली कि जहाज दो दिन बाद शहर लौट आया है। इसके बाद उसके अधिकारी टर्मिनल पहुंचे और उसकी तलाशी शुरू की। इस दौरान एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े भी वहां मौजूद रहे।

अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने अपने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में शनिवार की शाम को गोवा जाने वाले ‘कॉर्डेलिया क्रूज़’ जहाज पर छापा मारा और कुछ यात्रियों के पास से नशीले पदार्थ बरामद किए थे। छापेमारी में 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम एमडी (मेफोड्रोन), 21 ग्राम चरस और एक्स्टेसी की 22 गोलियां एवं 1.33 लाख रुपये नकद जब्त किए थे।

छापेमारी के दौरान मुंबई एनसीबी के 20 से अधिक अधिकारी ग्राहक बनकर जहाज पर सवार हुए थे।

अधिकारी ने बताया कि जहाज पर 1800 लोग थे लेकिन जांच के बाद आठ लोगों को छोड़कर सभी को जाने के लिए कहा गया । इन आठ लोगों में आर्यन खान भी थे।

उन्होंने बताया कि आर्यन खान के अलावा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट, नूपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा के तौर पर हुई है।

आर्यन खान, धमेचा और मर्चेंट को रविवार को एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया था।

अधिकारियों ने पहले बताया था कि मादक पदार्थ रोधी एजेंसी की जहाज पर होने वाली पार्टी को लेकर 15- 20 दिनों से नजर थी। उसे सूचना मिली थी कि जहाज पर मादक पदार्थों की पार्टी का आयोजन होगा। पुष्टि होने के बाद एनसीबी ने शनिवार को छापेमारी की।

उन्होंने कहा था कि एनसीबी दिल्ली की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी नमासक्रे और कॉर्डेलिया क्रूज के अधिकारियों से पूछताछ करेगी।

क्रूज़ कम्पनी ने रविवार को एक बयान में कहा था कि उसका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। ‘वाटरवेज लीजर टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अध्यक्ष जुर्गन बेलोम ने एक बयान में कहा था, ‘‘कॉर्डेलिया क्रूज़ का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इस घटना से कोई संबंध नहीं है। कॉर्डेलिया क्रूज़ ने अपने जहाज को एक निजी कार्यक्रम के लिए दिल्ली स्थित एक इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी को किराए पर दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drugs party case: NCB searches cruise ship on return to Mumbai, detains eight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे