ड्रग्स मामला : एनसीबी ने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के आयोजकों सहित और सात लोगों को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: October 5, 2021 22:56 IST2021-10-05T22:56:43+5:302021-10-05T22:56:43+5:30

Drugs case: NCB arrests seven more including organizers of event management company | ड्रग्स मामला : एनसीबी ने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के आयोजकों सहित और सात लोगों को गिरफ्तार किया

ड्रग्स मामला : एनसीबी ने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के आयोजकों सहित और सात लोगों को गिरफ्तार किया

मुंबई, पांच अक्टूबर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई के तट से एक क्रूज़ जहाज से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में दिल्ली की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के चार ‘हाई प्रोफाइल आयोजकों’ सहित और सात लोगों को गिरफ्तार किया। इस मामले में अभिनेता शाहरुख खान के पुत्र आर्यन खान भी आरोपी हैं।

एनसीबी के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सात और लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही एनसीबी ने अभी तक इस मामले में कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।

एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के एक फर्म को ‘कॉर्डेलिया क्रूज़’ पर दो से चार अक्टूबर तक होने वाले कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई थी।

उन्होंने बताया कि इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के जिन चार आयोजकों को गिरफ्तार किया गया है, एनसीबी ने उनकी पहचान गोपाल जी आनंद, समीर सहगल, मानव सिंघल और भास्कर अरोड़ा के रूप में की है।

एनसीबी ने इससे पहले गोवा जा रहे क्रूज जहाज से शनिवार को आर्यन खान सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया था।

एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि एनसीबी की मुंबई इकाई ने छापेमारी के बाद गिरफ्तार किए लोगों से जुड़े मादक पदार्थ तस्करों की तलाश शुरू की थी। क्रूज़ जहाज से पकड़े गए लोगों सहित कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए एनसीबी के कार्यालय भी लाया गया था।

अधिकारी ने बताया था कि पूछताछ के दौरान कुछ और लोगों की भूमिका सामने आई है, जिसके बाद ये गिरफ्तारी की गई।

एनसीबी ने दिन में कहा था कि क्रूज पोत से मादक पदार्थ बरामद होने के मामले में और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एनसीबी ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को चलाए गए अभियान में श्रेयस नायर, मनीष राजगड़िया, अविन साहू, गोपाल जी आनंद, समीर सहगल, मानव सिंघल और भास्कर अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया।

आर्यन खान के अलावा एनसीबी ने अभी तक अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नूपुर सतिजा, इश्मीत चड्ढा, मोहक जायसवाल, गोमित चोपड़ा, विक्रांत छोकर और जुहू के एक मादक पदार्थ आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार किया है।

आरोपी मोहक जायसवाल से शुरुआती पूछताछ के आधार पर एनसीबी की टीम ने मुंबई के जोगेश्वरी में छापा मारा और एक व्यक्ति को 2.5 ग्राम एक्स्टैसी और 54.3 ग्राम मेफेड्रोन के साथ गिरफ्तार किया।

एनसीबी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपी इश्मीत सिंह चड्ढा से मिली सूचना के आधार पर गोरेगांव से श्रेयस नायर को गिरफ्तार कर उसके पास से गांजा बरामद किया गया।

एजेंसी ने बताया कि क्रूज पर बतौर अतिथि आमंत्रित मनीष राजगडिया को हाईड्रोफिन वीड के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं क्रूज चला रहे अविन साहू को मादक पदार्थ के सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

इससे पहले आज दिन में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आर. एम. नरलिकर ने अब्दुल कादिर शेख (30), श्रेयस नायर (23), मनीष राजगड़िया (26) और अविन साहू को 11 अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया।

अदालत ने सोमवार को आर्यन खान (23) और सात अन्य लोगों को बृहस्पतिवार तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drugs case: NCB arrests seven more including organizers of event management company

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे