भारत में मादक पदार्थों की तस्करी की जांच उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की अगुवाई वाले आयोग से कराई जाए: कांग्रेस
By भाषा | Updated: September 29, 2021 19:30 IST2021-09-29T19:30:38+5:302021-09-29T19:30:38+5:30

भारत में मादक पदार्थों की तस्करी की जांच उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की अगुवाई वाले आयोग से कराई जाए: कांग्रेस
शिमला, 29 सितंबर कांग्रेस ने मादक पदार्थों की तस्करी के मुद्दे की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय के किसी वर्तमान न्यायाधीश की अगुवाई में आयोग के गठन की बुधवार को मांग की।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अल्का लांबा ने यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत में गुजरात में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ मिलने के मामले में समयबद्ध तरीके से जांच की मांग की।
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने हाल में गुजरात के कच्छ जिले में अडानी मुंद्रा बंदरगाह पर दो कंटेनरों से करोड़ों रुपये की 2988.21 किलोग्राम हेरोइन जब्त की।
लांबा ने कहा कि इस मामले की और भारत में मादक पदार्थों की तस्करी की जांच उच्चतम न्यायालय के किसी सेवारत न्यायाधीश की अगुवाई वाले विशेष आयोग द्वारा की जानी चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।