मादक पदार्थ बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 100 किलोग्राम गांजा बरामद

By भाषा | Updated: July 20, 2021 20:24 IST2021-07-20T20:24:46+5:302021-07-20T20:24:46+5:30

Drug selling gang busted, 100 kg ganja recovered | मादक पदार्थ बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 100 किलोग्राम गांजा बरामद

मादक पदार्थ बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 100 किलोग्राम गांजा बरामद

मुजफ्फरनगर, 20 जुलाई पुलिस ने यहां मादक पदार्थ की आपूर्ति करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है और इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 100 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ की तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली एक कार को भी जब्त किया गया है। क्षेत्राधिकारी विनय गौतम के अनुसार, थाना प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में एक दल ने मेरठ-करनाल राजमार्ग पर बलवाली के निकट वाहन को रोका और तलाशी के दौरान मादक पदार्थ पाया।

पुलिस ने कहा कि इमरान और शकील को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा दो अन्य आरोपी भागने में सफल रहे। बुढ़ाना पुलिस थाने में मादक पदार्थ कानून के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drug selling gang busted, 100 kg ganja recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे