मादक पदार्थ मामला : अभिनेत्री श्वेता कुमारी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

By भाषा | Updated: January 7, 2021 16:33 IST2021-01-07T16:33:48+5:302021-01-07T16:33:48+5:30

Drug abuse case: Actress Shweta Kumari sent to judicial custody | मादक पदार्थ मामला : अभिनेत्री श्वेता कुमारी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

मादक पदार्थ मामला : अभिनेत्री श्वेता कुमारी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

मुंबई, सात जनवरी मादक पदार्थों की जब्ती मामले में गिरफ्तार दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री श्वेता कुमारी को यहां की अदालत ने बृहस्पतिवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

कुमारी को नार्कोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 400 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) नामक नशीला पदार्थ जब्त करने के बाद पड़ोसी ठाणे जिले के मीरा भायंदर स्थित होटल से गिरफ्तार किया गया था।

कुमारी को बृहस्पतिवार को एनसीबी की हिरासत अवधि खत्म होने के बाद मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया क्योंकि जांच एजेंसी ने उनकी हिरासत लेने के लिए अदालत से अनुरोध नहीं किया।

उल्लेखनीय है कि गोवा और महाराष्ट्र में नशीले पदार्थों की आपूर्ति के खिलाफ अभियान के तहत एनसीबी ने दो जनवरी को 400 ग्राम एमडी जब्त किया जिसके बाद मीरा भायंदर के होटल से अभिनेत्री की गिरफ्तारी हुई।

एनसीबी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच मादक पदार्थ के कोण से कर रही है। इसी कड़ी में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक और मादक पदार्थ के संदिग्ध विक्रेताओं की गिरफ्तारी की गई थी। इस समय रिया और उनका भाई जमानत पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drug abuse case: Actress Shweta Kumari sent to judicial custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे