जहरीली शराब पीने से मृतकों की संख्या सात हुई : मुख्य आरोपी सहित पांच गिरफ्तार

By भाषा | Published: April 1, 2021 07:37 PM2021-04-01T19:37:37+5:302021-04-01T19:37:37+5:30

Drinking poisonous liquor leads to seven deaths: five arrested, including main accused | जहरीली शराब पीने से मृतकों की संख्या सात हुई : मुख्य आरोपी सहित पांच गिरफ्तार

जहरीली शराब पीने से मृतकों की संख्या सात हुई : मुख्य आरोपी सहित पांच गिरफ्तार

प्रतापगढ़, एक अप्रैल उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर क्षेत्र में तीन और लोगों की मौत के साथ जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गयी है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और लापरवाही बरतने के आरोप में दो और पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उनके साथी पूर्व ग्राम प्रधान ने होली पर मिलावटी शराब बनवा कर ग्रामीणों में बांटी थी जिसे पीकर लोगों की मौत हुई है।

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि उदयपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में संदिग्ध रूप से जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। उन्होंने बताया कि बुधवार रात रामपाल सरोज (50) और राममिलन कोरी (35) तथा आज दीपक (40) नामक व्यक्ति की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि शराब पीने के बाद बीमार हुए कई अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है। इससे पहले दिलीप कोरी (48), प्रदीप कोरी (35), सिद्धनाथ (65) और रामकुमार प्रजापति (35) नामक ग्रामीणों की शराब पीने के बाद मौत हो चुकी है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी डब्बू सिंह तथा उसके साथियों कपिल सिंह, अशोक, बाबूलाल और घमंडू को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उनका एक साथी पवन सिंह फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

तोमर के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 71 बोतल मिलावटी शराब बरामद की गई है। आरोपी डब्बू और कपिल ने स्वीकार किया है कि उसके साथी पूर्व ग्राम प्रधान पवन सिंह तथा अन्य लोग मिलावटी शराब तैयार कराते हैं और इन्हीं लोगों ने अपने साथियों के साथ गत 30 मार्च को ग्रामीणों में मिलावटी शराब वितरित की थी जिसे पीकर कई लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक को निलंबित करने के बाद उदयपुर थाने में तैनात एक दारोगा और कांस्टेबल को भी निलंबित कर दिया गया है।

तोमर ने बताया कि जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ मुहिम चलाई गई है। इसके तहत पुलिस ने हथिगंवा थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव में बुधवार रात एक ट्रक पर लदी 22 लाख रुपए मूल्य की 298 पेटी शराब बरामद की।

उन्होंने बताया कि पंजाब और हरियाणा में बनी इस शराब में अंग्रेजी, देसी, मिश्रित और अमिश्रित शराब शामिल है। इस मामले में शराब माफिया गुड्डू सिंह के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drinking poisonous liquor leads to seven deaths: five arrested, including main accused

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे