डीआरआई ने भोपाल में जब्त कीं तस्करी कर लाई गयी विदेशी ब्रांड की एक लाख सिगरेट

By भाषा | Updated: February 6, 2021 22:32 IST2021-02-06T22:32:32+5:302021-02-06T22:32:32+5:30

DRI seized one lakh cigarettes of smuggled foreign brand in Bhopal | डीआरआई ने भोपाल में जब्त कीं तस्करी कर लाई गयी विदेशी ब्रांड की एक लाख सिगरेट

डीआरआई ने भोपाल में जब्त कीं तस्करी कर लाई गयी विदेशी ब्रांड की एक लाख सिगरेट

भोपाल, छह फरवरी राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने तस्करी कर लाई गई विदेशी ब्रांड की 20 लाख रुपये कीमत की एक लाख से अधिक सिगरेट यहां विभिन्न स्थानों से जब्त की हैं।

डीआरआई ने शनिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सूचना मिली थी कि भोपाल में तस्करी कर बड़ी मात्रा में विदेशी ब्रांड की सिगरेट लाई गयी हैं जिसके आधार पर बृहस्पतिवार को कई जगह तलाशी कर विभिन्न विदेशी ब्रांड की एक लाख सिगरेट जब्त की गयी हैं।

विज्ञप्ति में बताया गया कि जब्त की गयी सिगरेटों की कीमत 20 लाख रुपये है।

अधिकारियों ने बताया कि इन सिगरेट को भारत में अवैध तौर पर तस्करी करके लाया गया था, इनके पैकेट पर कैंसर जागरूकता और चित्रात्मक चेतावनी भी नहीं है, जैसा कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशों के तहत भारत में सिगरेट के पैकेटों पर होना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इन सिगरेट को वाया दिल्ली से भोपाल लाया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DRI seized one lakh cigarettes of smuggled foreign brand in Bhopal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे