ओडिशा में सात चिकित्सकीय ऑक्सीजन संयंत्र लगाएगा डीआरडीओ

By भाषा | Updated: May 11, 2021 21:16 IST2021-05-11T21:16:09+5:302021-05-11T21:16:09+5:30

DRDO to set up seven medical oxygen plants in Odisha | ओडिशा में सात चिकित्सकीय ऑक्सीजन संयंत्र लगाएगा डीआरडीओ

ओडिशा में सात चिकित्सकीय ऑक्सीजन संयंत्र लगाएगा डीआरडीओ

भुवनेश्वर, 11 मई कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए ऑक्सीजन उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठाते हुए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ओडिशा में सात चिकित्सकीय ऑक्सीजन संयंत्र लगाने का निर्णय किया है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ओडिशा के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) रामप्रसाद पांडा ने बताया कि ये संयंत्र बौद्ध, कटक, भद्रक, गजपति, झारसुगुडा, नयागढ़ और कोरापुट जिलों में लगेंगे।

उन्होंने बताया कि सभी संयंत्र में सिविल और इलेक्ट्रिकल (इमारत बनाने और बिजली संबंधी) काम एनएचएआई करेगा जबकि तकनीकी काम डीआरडीओ के हिस्से में है।

डीआरडीओ ने देश में विकसित तकनीक की मदद से तीन महीने के भीतर देश में चिकित्सकीय ऑक्सीजन के 500 संयंत्र लगाने की योजना बनायी है। राज्य में इसी के तहत संयंत्र लगाए जा रहे हैं।

पांडा ने कहा कि बौद्ध और कटक में प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

संयंत्र का संचालन शुरू होने पर वहां प्रति मिनट 1,000 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन हो सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DRDO to set up seven medical oxygen plants in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे