डीआरडीओ को लंबी दूरी के मल्टीपल बैरल रॉकेट विकसित करने की अनुमति मिली, मारक क्षमता 350 किमी तक होगी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 28, 2023 03:57 PM2023-11-28T15:57:52+5:302023-11-28T15:59:38+5:30

भारतीय सेना को संभावित खतरों का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए इससे भी अधिक दूरी तक मार करने वाले रॉकेटों की आवश्यकता है। जरूरतों को देखते हुए डीआरडीओ को 150 और 250 किमी की रेंज वाले दो नए निर्देशित रॉकेट विकसित करने की अनुमति दी गई है।

DRDO to develop long range multiple barrel rocket range will be up to 350 km | डीआरडीओ को लंबी दूरी के मल्टीपल बैरल रॉकेट विकसित करने की अनुमति मिली, मारक क्षमता 350 किमी तक होगी

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsडीआरडीओ एक खास प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हैलंबी दूरी के मल्टीपल बैरल रॉकेट विकसित करने का काम सौंपा गयाअधिक दूरी तक मार करने वाले रॉकेटों की आवश्यकता है

नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ)  भारतीय सेना की जरूरतों को देखते हुए एक खास प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। दरअसल डीआरडीओ को भारतीय सेना के लिए लंबी दूरी के मल्टीपल बैरल रॉकेट (एमबीआरएल) विकसित करने का काम सौंपा गया है। नए रॉकेटों की मारक क्षमता 350 किमी तक होगी। ये मल्टीपल बैरल रॉकेट अगर सेना को मिल गए तो भारतीय सेना की मारक क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

रक्षा और सैन्य मामलों से जुड़ी खबरों की वेबसाइट आईडीआरडब्ल्यू डॉट कॉम के अनुसार नए एमबीआरएल का विकास भारत की बढ़ती सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए किया जा रहा है। इसकी सबसे ज्यादा जरूरत चीन से बढ़ते तनाव को देखते हुए महसूस की जा रही है। भारतीय सेना संभावित खतरों को प्रभावी ढंग से रोकने और जवाब देने के लिए लंबी दूरी के रॉकेट की तलाश कर रही है। फिलहाल भारतीय सेना डीआरडीओ द्वारा ही विकसित किए गए पिनाका एमबीआरएल का प्रयोग कर रही है। लेकिन पिनाका की रेंज केवल 95 किमी है। 

भारतीय सेना को संभावित खतरों का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए इससे भी अधिक दूरी तक मार करने वाले रॉकेटों की आवश्यकता है। जरूरतों को देखते हुए डीआरडीओ को  150 और 250 किमी की रेंज वाले दो नए निर्देशित रॉकेट विकसित करने की अनुमति दी गई है। अगर ये प्रोजेक्ट सफल रहा तो इन रॉकेट्स की मारक क्षमता 350 किमी तक बढ़ाई जाएगी। 

निजी क्षेत्र की कंपनी सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया को भी दो लंबी दूरी के मल्टीपल बैरल रॉकेट विकसित करने की अनुमति मिली है। इनके नाम  महेश्वरास्त्र- 1 और महेश्वरास्त्र- 2 होंगे। महेश्वरास्त्र 1 की रेंज 150 किमी होगी, जबकि महेश्वरास्त्र 2 की रेंज 290 किमी होगी।  इन नए रॉकेटों का विकास अगले वर्ष के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। विकसित होने के बाद भारतीय सेना उन्हें सेवा में शामिल करने से पहले व्यापक परीक्षण और मूल्यांकन करेगी। इन लंबी दूरी की एमबीआरएल का विकास भारत की रक्षा क्षमताओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। 

Web Title: DRDO to develop long range multiple barrel rocket range will be up to 350 km

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे