Dr Rajendra Prasad Birth Anniversary: देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती आज, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धाजंलि
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 3, 2024 10:17 IST2024-12-03T10:15:21+5:302024-12-03T10:17:27+5:30
Dr Rajendra Prasad Birth Anniversary:

Dr Rajendra Prasad Birth Anniversary: देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती आज, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धाजंलि
Dr Rajendra Prasad Birth Anniversary: भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की आज बर्थ एनिवर्सरी है। पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 140वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज जब देश संविधान को अंगीकार किए जाने के 75 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहा है तो ऐसे में उनका जीवन एवं आदर्श कहीं अधिक प्रेरणादायी हो जाते हैं। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ‘‘देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।
संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में भारतीय लोकतंत्र की सशक्त नींव रखने में उन्होंने अमूल्य योगदान दिया।" उन्होंने कहा, "आज जब हम सभी देशवासी संविधान के 75 वर्ष का उत्सव मना रहे हैं, तब उनका जीवन और आदर्श कहीं अधिक प्रेरणादायी हो जाता है।"
राजेन्द्र प्रसाद का जन्म तीन दिसंबर, 1884 को बिहार के सिवान ज़िले के जीरादेई में हुआ था। भारत के संविधान को बनाने के लिये जुलाई 1946 में जब संविधान सभा की स्थापना की गई तो उन्हें इसका अध्यक्ष चुना गया। आजादी के ढाई साल बाद 26 जनवरी 1950 को स्वतंत्र भारत का संविधान लागू हुआ था और राजेन्द्र प्रसाद को भारत का पहला राष्ट्रपति चुना गया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद का आदर्श जीवन, जो "सादा जीवन, उच्च विचार" के दर्शन को दर्शाता है, हम सभी को हमेशा प्रेरित करता रहेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और सना मलिक ने भी भारत के पहले राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी।
पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद एक अनुकरणीय नेता के रूप में भारतीयों की आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।