बिहार के अरवल में दशहरा के मेले में विषाक्त जलेबी-समोसा खाने से दर्जनों लोग हुए बीमार, दो की गई जान

By एस पी सिन्हा | Published: October 5, 2022 02:07 PM2022-10-05T14:07:14+5:302022-10-05T14:09:05+5:30

बिहार में अरवल कुछ लोगों के लिए मेले में समोसा-जलेबी का लुत्फ उठाना महंगा साबित हो गया। दरअसल एक दुकान से खाने के बाद कई लोग अचानक बीमार पड़ने लगे। दो लोगों की मौत भी हो गई।

Dozens of people fell ill after eating toxic jalebi-samosa at Dussehra fair in Arwal, Bihar, two lives lost | बिहार के अरवल में दशहरा के मेले में विषाक्त जलेबी-समोसा खाने से दर्जनों लोग हुए बीमार, दो की गई जान

बिहार के अरवल में दशहरा के मेले में विषाक्त जलेबी-समोसा खाने से दर्जनों लोग हुए बीमार, दो की गई जान

पटना: बिहार में अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र में दशहरा के मौके पर मेले में जलेबी और समोसा खाकर कई गांवों के 25 लोग अचानक बीमार हो गए। सभी बीमार को अरवल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमे 2 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मंगलवार की शाम ये सभी लोग ओलदाज बाजार और रोहाई गांव में मेला देखने गए थे। 

रात आठ बजे से मरीजों का सदर अस्‍पताल पहुंचना शुरू हो गया। इस मामले में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। 

बताया जा रहा है कि रोहाई गांव में लगे मेले में एक दुकान से मिठाई खाने के बाद 25 लोगों की तबियत अचानक ही बिगड़ने लगी। सभी उल्टियां करने लगे। इनमें 9 छोटे बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं। लोगों को विषाक्त भोजन खाने से उल्टी, सांस लेने में दिक्कत की परेशानी का सामना करना पड़ा। 

शुरुआत में डाक्‍टरों को लगा कि वे लोगों का इलाज कर जल्‍दी ही उन्‍हें रिकवर कर लेंगे, लेकिन दो मरीजों की जान चली गई। बीमार लोगों में 9 छोटे बच्चे समेत महिलाएं भी शामिल है। इस मामले पर डॉक्टर महेंद्र शर्मा का कहना है कि सभी लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं।

Web Title: Dozens of people fell ill after eating toxic jalebi-samosa at Dussehra fair in Arwal, Bihar, two lives lost

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे