देहरादून में दोहरा हत्याकांड

By भाषा | Updated: September 29, 2021 22:46 IST2021-09-29T22:46:16+5:302021-09-29T22:46:16+5:30

double murder in dehradun | देहरादून में दोहरा हत्याकांड

देहरादून में दोहरा हत्याकांड

देहरादून, 29 सितंबर देहरादून शहर के प्रेमनगर क्षेत्र में एक महिला और उसके नौकर की धारदार हथियारों से वार कर हत्या कर दी गयी।

पुलिस ने बताया कि करीब 55 वर्षीय महिला उन्नति शर्मा और उसके 50 वर्षीय नौकर राजकुमार थापा के शव उनके धौलास क्षेत्र में स्थित मकान के आंगन से बुधवार को बरामद हुए।

उन्होंने बताया कि महिला अपने पति सुभाष शर्मा के साथ 10 साल पहले ही लंदन से यहां रहने आई थी जबकि उनके दोनों बच्चे अभी लंदन में ही हैं।

देहरादून आने के बाद से नौकर थापा मकान के अहाते में बने सर्वेंट क्वार्टर में रह रहा था। पुलिस महिला के पति से पूछताछ कर रही है।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: double murder in dehradun

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे