पद्मावत: राजस्थान सरकार ने सर्कुलर जारी कर स्कूलों में 'घूमर' गाने पर बैन, बताई ये वजह

By कोमल बड़ोदेकर | Published: January 26, 2018 08:45 AM2018-01-26T08:45:32+5:302018-01-26T08:49:59+5:30

उदयपुर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट द्वारा महिसागढ़ और भावनगर के स्कूल शिक्षा अधिकारी को भेजे एक नोटिस में कहा है कि गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान 'घूमर' गाना न बजाया जाए।

Don’t play Ghoomar song from Padmaavat: Orders go out to schools in three district of Gujarat, Rajasthan | पद्मावत: राजस्थान सरकार ने सर्कुलर जारी कर स्कूलों में 'घूमर' गाने पर बैन, बताई ये वजह

पद्मावत: राजस्थान सरकार ने सर्कुलर जारी कर स्कूलों में 'घूमर' गाने पर बैन, बताई ये वजह

फिल्म पद्मावत से बैन तो हट गया है लेकिन राजस्थान की वसुंधरा सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर इस फिल्म के गाने 'घूमर' पर प्रतिबंध लगा दिया है। घूमर गाने को बजाने और देखने के लिए बकयादा एक सर्कुलर जारी किया है। उदयपुर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट द्वारा महिसागढ़ और भावनगर के स्कूल शिक्षा अधिकारी को भेजे एक नोटिस में कहा है कि गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान 'घूमर' गाना न बजाया जाए।

दरअसल करणी सेना के विरोध के बाद अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने एहतियातन इस गाने पर बैन लगाया है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, उन्होंने अपने नोटिस में कहा है, 'आपको यह सूचित किया जाता है कि वर्तमान समय में, राज्य में पद्मवत फिल्म पर सामाजिक और सांस्कृतिक विवाद छिड़ा हुआ है। इसलिए, आपके स्कूल में किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम या आयोजित समारोह के दौरान कृपया सुनिश्चित करें कि इस फिल्म के गाने 'घूमर' को न ही बजाया जाए और न ही इस पर डांस किया जाए।

उन्होंने कहा है, यदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 'घूमर' गाना शामिल है तो आपको इसे निलंबित करने के निर्देश दिए जाते हैं। कृपया सुनिश्चित करें कि इस फिल्म से गाने से (स्कूल में) अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए। बता दें कि 25 जनवरी (गूरूवार) को देश भर में रिलीज हुई फिल्म पद्मावत के खिलाफ करणी सेना का विरोध प्रदर्शन जारी है। बीते दिन करणी सेना ने राजस्थान, गुजरात मध्यप्रदेश में कई जगह आगजनी, तोड़फोड़ की घटना भी हुई थी। 

Web Title: Don’t play Ghoomar song from Padmaavat: Orders go out to schools in three district of Gujarat, Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे