नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के एक मामले की पुष्टि होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता से यह कहा कि आपको घबराने की जरूरत नहीं है। दिल्ली सीएम ने कहा कि ओमीक्रोन देश में दाखिल हो चुका है। दिल्ली में भी ओमीक्रोन के मरीज़ पाए गए। पैनिक करने की जरूरत नहीं है। मैं इस पर लगातार नज़र रखे हुए हूं, मैंने पिछले हफ़्ते भी समीक्षा बैठक ली थी। जिस भी चीज़ की जरूरत है हम उसे पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएंगे।
दिल्ली में विदेशों से आने वाले 17 लोग कोरोना से पॉजिटिव
वहीं दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में विदेशों से आ रही फ्लाइट में प्रभावित देशों से आ रहे लोगों का टेस्ट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 27 लोगों को LNJP अस्पताल लाया गया जिसमें 17 लोग पॉजिटिव हैं, 10 उनके क्लोज कॉन्टैक्ट हैं। 17 में 12 की जीनोम सिक्वेंसिंग हो चुकी है और एक में ओमीक्रोन पाया गया है।
केजरीवाल ने प्रभावित देशों से हवाई सेवाओं को नहीं रद्द करने पर उठाया था सवाल
इससे पहले दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ओमिक्रॉन के खतरे को भांपते हुए केन्द्र सरकार पर ये सवाल उठाया था कि सरकार ने प्रभावित देशों से अभी तक हवाई उड़ानों को रद्द नहीं किया है। केजरीवाल ने मोदी सरकार से कहा था कि सरकार को उन देशों से आने वाली फ्लाइट्स को रोकना चाहिए जहां पर इस वैरिएंट की पहचान हुई है। बता दें कि साउथ अफ्रीका से यह वैरिएंट निकला है, जो दुनियाभर के देशों में अब तेजी से फैल रहा है।
ओमीक्रॉन के अब तक में 21 मामले दर्ज
बता दें कि कोविड 19 के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर दुनियाभर के देश चिंतित हैं। इसके मामले देश में भी बढ रहे हैं। बीते दिन जहां ओमीक्रॉन के 17 मामले दर्ज हुए थे जो अब बढ़कर 21 हो गए हैं। देश में ओमीक्रॉन का पहला केस कर्नाटक में देखने को मिला जिसके बाद अब दिल्ली समेत 5 राज्यों में नए वैरिएंट के मामले दर्ज हो गए हैं। यह 'डेल्टा' के मुकाबले ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है।