डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका को भारतीय महिला ने गले लगाया, पूछा- कैसा लगा नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम, तो इवांका ने ये कहा, देखें वीडियो

By अनुराग आनंद | Published: February 24, 2020 05:25 PM2020-02-24T17:25:54+5:302020-02-24T17:25:54+5:30

डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका से गले लगाते हुए एक महिला ने पूछा कि आपको भारत द्वारा स्वागत में आयोजित नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम कैसा लगा, तो इसपर इवांका ने मुस्कुराते हुए जो कहा वो नीचे पढ़ें।

donald trumps daughter ivanka trump enjoyed namaste trump event see viral video | डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका को भारतीय महिला ने गले लगाया, पूछा- कैसा लगा नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम, तो इवांका ने ये कहा, देखें वीडियो

इवांका ट्रंप (फाइल फोटो)

Highlightsडोनाल्ड ट्रंप ने  'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में तकरीबन 30 मिनट तक संबोधित किया है।डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ट्रंप परिवार के साथ मोटेरा स्टेडियम के कार्यक्रम में भी पहुंचे। इस दौरान ट्रंप की बेटी इवांका से गले लगाते हुए एक महिला ने पूछा कि आपको भारत द्वारा स्वागत में आयोजित नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम कैसा लगा, तो इसपर इवांका ने जवाब देते हुए कहा, ''बहुत शानदार।'' इस वीडियो को न्यूज एजेंसी ANI ने शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।

यहां देखें:- प्यार की निशानी ताजमहल का दीदार करने पहुंचे Donald Trump, देखें ट्रंप परिवार की खूबसूरत तस्वीरें


 
इसके अलावा, बता दें कि ट्रंप ने  'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में तकरीबन 30 मिनट तक संबोधित किया है। इस संबोधन की शुरुआत ट्रंप ने 'नमस्ते' कह कर की। आखिरी में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को बहुत-बहुत प्यार दिया। अपने आधे घंटे के संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की। इसके अलावा भारत की एकता और विविधताओं के बारे में कहा। ट्रंप ने आंतकवाद और आईएसआईएस के लीडर बगदादी और आतंकवाद का भी जिक्र किया। आइए जानें डोनाल्ड ट्रंप की 5 बड़ी बातें -

1.  डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- अमेरिका भारत को प्यार करता है, भारत की इज्जत करता है और अमेरिका हमेशा भारत का ईमानदार और निष्ठावान दोस्त रहेगा। ट्रंप ने कहा,  5 महीने पहले अमेरिका ने टेक्सास में एक विशाल फुटबॉल स्टेडियम में आपके महान प्रधानमंत्री का स्वागत किया और आज भारत ने अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में हमारा स्वागत किया है। 

2. ट्रंप ने कहा- भारत की पूरे विश्व में इस बात के लिए तारीफ की जाती है कि यहां लाखों हिन्दू, मुस्लिम, सिख, जैन, ईसाई और यहूदी साथ-साथ प्रार्थना करते हैं। भारत की एकता पूरे विश्व के लिए एक मिसाल है।

3. ट्रंप ने कहा-पीएम मोदी ने 'चाय वाले' के रूप में शुरुआत की, उन्होंने चाय बेचने वाले के रूप में काम किया। हर कोई उनसे प्यार करता है लेकिन मैं आपको यह बताता हूं, वह बहुत सख्त हैं। पीएम मोदी से हर कोई प्यार करता है। वह सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में एक सफल नेता हैं। उन्होंने एक चाय वाले से देश के सफल नेता तक का सफर तय किया है। 

4. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने आईएसआईएस के लीडर दरिंदे बगदादी को मार गिराया है। हम आतंकवाद के खिलाफ हैं। 

5.  ट्रंप ने कहा- कट्टर इस्लामिक आतंकवाद से अपने नागरिकों को बचाने के लिए हम दोनों साथ मिलकर काम करेंगे। 

English summary :
donald trumps daughter ivanka trump enjoyed namaste trump event see viral video


Web Title: donald trumps daughter ivanka trump enjoyed namaste trump event see viral video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे