घर में डोनाल्ड ट्रंप का मंदिर, भगवान मानकर ये भारतीय करता है पूजा, अब मोदी सरकार से जताई ये इच्छा

By पल्लवी कुमारी | Published: February 19, 2020 06:37 AM2020-02-19T06:37:11+5:302020-02-19T06:37:11+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 12 फरवरी को कहा था कि वह इस माह अपनी पहली भारत यात्रा को लेकर उत्सुक हैं। उन्होंने संकेत दिए कि उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।

donald trump indian fan bussa krishna wants worship trump wants to meet him | घर में डोनाल्ड ट्रंप का मंदिर, भगवान मानकर ये भारतीय करता है पूजा, अब मोदी सरकार से जताई ये इच्छा

तस्वीर स्त्रोत्र- ANI ट्विटर हैंडल

Highlightsबूसा कृष्णा ने कहा- मैं डोनाल्ड ट्रंप की लंबी उम्र के लिए हर हफ्ते शुक्रवार को व्रत रखता हूं।डोनाल्ड ट्रंप की यह पहली भारत की यात्रा होगी।

तेलंगाना के जनगांव का रहने वाला एक शख्स अमेरिका के राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप की भगवान मानकर पूजा करता है। इस शख्स का नाम बूसा कृष्णा है। बूसा कृष्णा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बहुत बड़ा चाहने वाला है। डोनाल्ड ट्रंप  24-25 फरवरी को दो दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगे। इस बात को जानने के बाद बूसा कृष्णा ने भारत सरकार से अमेरिकी राष्ट्रपति से मिसवाने की गुहार लगाई है। अमेरिकी राष्ट्रपति गुजरात के अहमदाबाद भी जाएंगे और वहां एक स्टेडियम में मोदी के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप की यह पहली भारत की यात्रा होगी।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कृष्णा तेलंगाना के जनगांव का रहने वाला है। इनके घर के बाहर ट्रंप का मंदिर भी है। जिसमें इन्होंने पिछले साल ट्रंप की 6 फीट ऊंची प्रतिमा बनवाई थी। तब से यह उसकी पूजा भी कर रहे हैं। अब जब ट्रंप भारत दौरे पर अहमदाबाद (गुजरात) आ रहे हैं तो कृष्णा उनसे मिलना चाहते हैं। 

कृष्णा ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि भारत और अमेरिका के रिश्ते ऐसे ही मजबूत रहे हैं। मैं ट्रंप की लंबी उम्र के लिए हर हफ्ते शुक्रवार को व्रत रखता हूं। उनकी एक तस्वीर हमेशा मेरा साथ रहती है। कोई काम शुरू करने से पहले में उसे देखता हूं। मैं उनसे मिलना चाहता हूं। मैं सरकार से गुजारिश करूंगा कि मेरे सपने को पूरा करवाने में मदद करे।'

Web Title: donald trump indian fan bussa krishna wants worship trump wants to meet him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे