राष्ट्रपति ट्रम्प को बुखारा रेस्तरां में परोसी जा सकती है 'ट्रम्प थाली'

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 23, 2020 05:27 AM2020-02-23T05:27:04+5:302020-02-23T05:27:04+5:30

Donald Trump: ओबामा थाली में तंदूरी झींगा, मछली टिक्का, मुर्ग बोटी बुखारा और कबाब शामिल हैं. वहीं बिल क्िंलटन ने भी राष्ट्रपति के रूप में बुखारा के खानों का लुत्फ लिया था. उस समय भी 'क्िंलटन थाली' परोसी गई थी. बुखारा के व्यंजन में ज्यादातर खाने तंदूर में पकाए जाते हैं.

donald trump india visits: President Trump can be served in 'Bukhara restaurant' Trump Thali ' | राष्ट्रपति ट्रम्प को बुखारा रेस्तरां में परोसी जा सकती है 'ट्रम्प थाली'

ट्रम्प को यहां एप्रन के साथ एम. एफ. हुसैन की पेंटिंग उपहार में दी जाएगी.

Highlightsट्रम्प को उनकी भारत की पहली यात्रा के दौरान परोसा जा सकता है. बुखारा रेस्तरां में इससे पहले भी कई राष्ट्राध्यक्ष आ चुके हैं

आईटीसी मौर्य के रेस्तरां बुखारा का खाना ट्रम्प को उनकी भारत की पहली यात्रा के दौरान परोसा जा सकता है. सूत्रों ने बताया कि बुखारा रेस्तरां में इससे पहले भी कई राष्ट्राध्यक्ष आ चुके हैं, जिनमें अमेरिका के कई पूर्व राष्ट्रपति भी शामिल हैं. पिछले 41 साल से इस रेस्तरां के पकवानों की सूची में बदलाव नहीं हुआ है.

अपने पूर्व राष्ट्रपतियों की तरह ट्रंप इस रेस्तरां में आएंगे और उन्हें उनके जायके के अनुरूप 'ट्रम्प थाली' परोसी जाएगी. होटल ने यह नहीं बताया है कि उसने ट्रम्प के लिए किस तरह के इंतजाम किए हैं. बराक ओबामा ने 2010 और 2015 में राष्ट्रपति के रूप में दो बार भारत की यात्रा की और उन्हें 'ओबामा थाली' परोसी गई. इसके बाद यह व्यंजन का हिस्सा हो गया और अतिथियों के बीच लोकप्रिय है.

ओबामा थाली में तंदूरी झींगा, मछली टिक्का, मुर्ग बोटी बुखारा और कबाब शामिल हैं. वहीं बिल क्िंलटन ने भी राष्ट्रपति के रूप में बुखारा के खानों का लुत्फ लिया था. उस समय भी 'क्िंलटन थाली' परोसी गई थी. बुखारा के व्यंजन में ज्यादातर खाने तंदूर में पकाए जाते हैं.

इनमें कई तरह के कबाब, यहां की पहचान बनी दाल बुखारा और खस्ता रोटी एवं भरवां कुलचा शामिल हैं. ट्रम्प को यहां एप्रन के साथ एम. एफ. हुसैन की पेंटिंग उपहार में दी जाएगी.

Web Title: donald trump india visits: President Trump can be served in 'Bukhara restaurant' Trump Thali '

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे