मोदी सरकार से प्यार तो 'आप' से भी दुलार! दिल्ली के सरकारी स्कूल में जाएंगी मेलानिया ट्रंप: सूत्र

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: February 20, 2020 12:33 PM2020-02-20T12:33:02+5:302020-02-20T12:33:31+5:30

भारत सरकार डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के लिए खास इंतजाम कर रही है। ट्रंप उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल को भी देखने जाएंगे। इस दौरान उन्हें प्रदूषण की मार झेल रही यमुना की बदबू न सताए, इसके लिए नदी में 500 क्यूसेक पानी तक छोड़ा गया है। 

Donald Trump India Visit: First Lady Melania Trump to visit a Delhi government school: Sources | मोदी सरकार से प्यार तो 'आप' से भी दुलार! दिल्ली के सरकारी स्कूल में जाएंगी मेलानिया ट्रंप: सूत्र

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप। (फाइल फोटो, Image Courtesy: Facebook/@MelaniaTrump)

Highlightsअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत यात्रा पर आ रहे हैं।सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस दौरान फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप दिल्ली के एक सरकारी स्कूल का भी दौरा करेंगी। 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत यात्रा पर आ रहे हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस दौरान फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंपदिल्ली के एक सरकारी स्कूल का भी दौरा करेंगी। 

हाल में हुए विधानसभा चुनाव में दिल्ली के सरकारी स्कूल सत्तारूढ़ पार्टी के लिए एक बड़ा चुनावी मुद्दा थे, जिनके बारे में पार्टी वोटरों का यकीन जीतने में कामयाब रही। 

आम आदमी पार्टी दिल्ली के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करने के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों की तरह उनमें शिक्षण कार्य का दावा करते नहीं थकती है। सोशल मीडिया पर भी ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं जिनमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया सरकारी स्कूल में बच्चों के समक्ष उनके कौशल की जांच करते नजर आए। 

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव अभियान के दौरान मतदाताओं से सरकारी स्कूलों में आप सरकार द्वारा किए गए सुधारों को ध्यान में रखने की गुहार करते दिखे थे। 

बता दें कि भारत सरकार डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के लिए कई स्तर पर खास इंतजाम कर रही है। ट्रंप उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल को भी देखने जाएंगे। इस दौरान उन्हें प्रदूषण की मार झेल रही यमुना की बदबू न सताए, इसके लिए नदी में 500 क्यूसेक पानी तक छोड़ा गया है। 

वहीं, अहमदाबाद के नगर आयुक्त विजय नेहरा ने ट्रंप की यात्रा को लेकर कहा, ''एक रोड शो होगा जोकि एयरपोर्ट से मोटेरा स्डेडियम तक आयोजित किया जाएगा। उम्मीद है कि 22 किलोमीटर के रोड शो में 1-2 लाख लोग शामिल होंगे।''

Web Title: Donald Trump India Visit: First Lady Melania Trump to visit a Delhi government school: Sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे