98000 से अधिक कश्मीरी प्रवासियों को जून के आखिर तक जारी किया गया आवास प्रमाणपत्र

By भाषा | Updated: August 13, 2021 21:26 IST2021-08-13T21:26:43+5:302021-08-13T21:26:43+5:30

Domicile certificate issued to more than 98000 Kashmiri migrants till June end | 98000 से अधिक कश्मीरी प्रवासियों को जून के आखिर तक जारी किया गया आवास प्रमाणपत्र

98000 से अधिक कश्मीरी प्रवासियों को जून के आखिर तक जारी किया गया आवास प्रमाणपत्र

जम्मू, 13 अगस्त जून के आखिर तक 98600 कश्मीरी प्रवासियों को आवास प्रमाणपत्र दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ब्योरा देते हुए अधिकारियों ने बताया कि कश्मीरी पंडितों को 90,430 आवास प्रमाणपत्र जारी किये गये जबकि विस्थापित कश्मीरियों के 2340 परिवारों को नये प्रवासी के तौर पर पंजीकृत किया गया। उनमें 8,170 व्यक्तियों को आवास प्रमाणपत्र दिया गया।

अधिकारियों के अनुसार, इसी प्रकार, जम्मू कश्मीर के बाहर रह रहे पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर के विस्थापित व्यक्तियों (पीओजेके) के 2988 परिवारों का भी पंजीकरण किया गया एवं उन्हें आवास प्रमाणपत्र जारी किया गया।

विस्थापित कश्मीरी पंडितों और पीओजेके के व्यक्तियों केा नागरिकता प्रमाणपत्र जारी करने एवं उनके नये पंजीकरण की प्रक्रिया का निरीक्षण एवं निगरानी कर रहे राहत एवं पुनर्वास आयुक्त टी के भट ने बताया कि यह प्रक्रिया पिछले साल जुलाई में शुरू हुई थी।

किसी भी कश्मीरी पंडित या ऐसे विस्थापित व्यक्ति, जो आजादी से पहले कश्मीर से चले गये थे और उनके पास 1944 के वक्त या उसके बाद जम्मू कश्मीर में अचल संपत्ति होने का कोई भी सबूत है, वह इस केंद्र शासित प्रदेश में आवास/नागरिकता का हकदार है।

पिछले साल 16 मई को जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कश्मीरी प्रवासियों एवं विस्थापित लोगों के लिए नया पंजीकरण खोलकर ऐतिहासिक निर्णय लिया एवं इस केंद्रशासित प्रदेश से चले गये पात्र लोगों के समावेशन का मार्ग प्रशस्त किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Domicile certificate issued to more than 98000 Kashmiri migrants till June end

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे