डोडा में हुआ आतंकवाद का सफाया, नहीं बचा कोई आतंकी, हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर ढेर

By निखिल वर्मा | Published: June 29, 2020 10:26 AM2020-06-29T10:26:22+5:302020-06-29T10:26:22+5:30

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का दौर 1989 में शुरू हुआ था. इस समय जम्मू-कश्मीर में 10 से ज्यादा आतंकी संगठन सक्रिय हैं.

doda becomes terrorist free after hizbul mujahideen commander killed in encounter jk dgp | डोडा में हुआ आतंकवाद का सफाया, नहीं बचा कोई आतंकी, हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर ढेर

हिजबुल मुजाहिद्दीन जम्मू-कश्मीर का सबसे बड़ा सशस्त्र समूह है (फाइल फोटो)

Highlightsमारे गए तीन आतंकियों में दो आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थेहिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर रेप केस का भी आरोपी था

जम्मू-कश्मीर का डोडा इलाका अब पूरी तरह आतंकवाद से मुक्त हो गया है। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। इसमें हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर मसूद भी मारा गया है। यह जानकारी जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने दी है। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्मीर जिले के खुल चोहार में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। 

डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि तीन आतंकवादी में दो लश्कर-ए-तैयबा ग्रुप से जुड़े हुए थे जबकि एक हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर था।  हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर मसूद के ऊपर डोडा जिले में रेप का केस दर्ज था और बहुत समय से फरार था। बाद में उसने हिजबुल ज्वाइन कर लिया था। 

31 साल बाद त्राल से हिजबुल मुजाहिद्दीन का सफाया

दो दिन पहले 31 साल बाद दक्षिण कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित इलाके त्राल से हिजबुल मुजाहिद्दीन का सफाया हो चुका है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि 1989 के बाद यह पहला मौका है जब त्राल में हिजबुल का कोई आतंकी सक्रिय नहीं है। इससे पहले शुक्रवार (26 जून) को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। 

Web Title: doda becomes terrorist free after hizbul mujahideen commander killed in encounter jk dgp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे