प्रतिदिन कम से कम पांच मिनट योग जरूर करें:सोनोवाल

By भाषा | Updated: September 16, 2021 19:56 IST2021-09-16T19:56:17+5:302021-09-16T19:56:17+5:30

Do yoga for at least five minutes a day: Sonowal | प्रतिदिन कम से कम पांच मिनट योग जरूर करें:सोनोवाल

प्रतिदिन कम से कम पांच मिनट योग जरूर करें:सोनोवाल

बारामूला (जम्मू-कश्मीर), 16 सितंबर केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने बृहस्पतिवार को लोगों से स्वस्थ जीवनशैली के लिए रोजाना कम से कम पांच मिनट योग करने की अपील की।

यहां योग प्रदर्शन-सह-आयुष प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए सोनोवाल ने कहा कि युवाओं को इस अभ्यास में गहरी दिलचस्पी लेनी चाहिए क्योंकि यह जीवन को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

उन्होंने कहा, '' मैं सभी से हर दिन कम से कम पांच मिनट योग करने की अपील करता हूं क्योंकि यह त्वरित एवं प्रभावी परिणाम देता है।''

केंद्रीय आयुष मंत्री ने कहा कि अभिनव और पारंपरिक अभ्यास के जरिए एक अच्छी सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली उपलब्ध कराना मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर आयुष संस्थानों को मजबूत किया जा रहा है और इस संबंध में हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

देश में जम्मू-कश्मीर की एक विशेष पहचान का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना इस केंद्र शासित प्रदेश का विकास करना है और केंद्र सरकार क्षेत्र के लोगों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Do yoga for at least five minutes a day: Sonowal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे