भूकंप के दौरान बिल्कुल भी घबराएं नहीं, क्या करें और क्या न करें, जानिए

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: October 3, 2023 04:52 PM2023-10-03T16:52:14+5:302023-10-03T16:53:11+5:30

भूकंप के झटको से लोग दशहत में आ जाते हैं और अपने मकानों, ऑफिसों और बिल्डिंगों से निकल कर बाहर भागने लगते हैं। भूकंप की कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती। सतर्क रहना और समय पूर्व उपाय करना जरूरी है।

Do not panic at all during earthquake know what to do and what not to do | भूकंप के दौरान बिल्कुल भी घबराएं नहीं, क्या करें और क्या न करें, जानिए

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights भूकंप की कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकतीसतर्क रहना और समय पूर्व उपाय करना जरूरी हैअपने बच्चों को भी बताएं कि भूकंप की स्थिति में क्या करना चाहिए

Earthquake: दिल्ली एनसीआर समेत यूपी-उत्तराखंड में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अक्सर ऐसा होता है कि जब लोग भूकंप के झटके महसूस करते हैं तब अफरा-तफरी मच जाती है।  भूकंप के झटको से लोग दशहत में आ जाते हैं और अपने मकानों, ऑफिसों और बिल्डिंगों से निकल कर बाहर भागने लगते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि भूकंप के दौरान क्या करें और क्या न करें।

भूकंप से पहले

• अपने घर को भूकंप प्रतिरोधी बनाने हेतु स्ट्रक्चरल इंजीनियर से परामर्श करें

• दीवारों और छतों की दरारों की मरम्मत कराएं

• भारी सामान नीचे रखें

• आपातकालीन किट तैयार रखें

• अपने परिवार के साथ एक निजी आपातकालीन योजना तैयार करें

• 'झुको ढको पकड़ो' की तकनीक सीखें

भूकंप के दौरान

• घबराएं नहीं, शांत रहें

• टेबल के नीचे जाएं, एक हाथ से अपने सिर को ढकें और भूकंप के झटके समाप्त होने तक टेबल को पकड़े रहें

• झटके समाप्त होते ही फौरन बाहर निकलें लिफ्ट का इस्तेमाल न करें

• बाहर आने के बाद इमारतों, पेड़ों, दीवारों और खंभों से दूर रहें

• अगर आप गाड़ी के अंदर हैं तो गाड़ी रोककर झटके समाप्त होने तक अंदर ही रहें, पुल इत्यादि पर जाने से बचें

भूकंप के बाद

• क्षतिग्रस्त इमारतों में न जाएं

• अगर मलबे में फंस गए हों - माचिस न जलाएं, अपने मुंह को कपड़े से ढकें, दीवार या नल पर खटखटाएं और - आवाज़ करें, सीटी बजाएं

• कोई अन्य उपाय न होने पर ही चिल्लाएं

• सीढ़ियों का प्रयोग करें, लिफ्ट या एलिवेटर का इस्तेमाल न करें

ऐसा करने से भूकंप के दौरान और बाद में होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है। भूकंप की कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती इसलिए अगर आप ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं तो सतर्क रहना और समय पूर्व उपाय करना जरूरी है। साथ ही अपने बच्चों को भी बताएं कि ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए। 

Web Title: Do not panic at all during earthquake know what to do and what not to do

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे