लाइव न्यूज़ :

तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई को डीएमके ने भेजा 500 करोड़ रुपये के मानहानि का नोटिस

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 16, 2023 21:59 IST

तमिलनाडु में सत्ताधारी डीएमके ने राज्य भाजपा के प्रमुख के अन्नामलाई को पार्टी की छवि खराब करने और झूठा आरोप लगाने के आरोप में 500 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है।

Open in App
ठळक मुद्देतमिलनाडु भाजपा प्रमुख अन्नामलाई को डीएमके ने भेजा 500 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस डीएमके का आरोप है कि अन्नामलाई ने पार्टी की छवि को खराब करने के लिए झूठे आरोप लगाये हैंडीएमके 48 घंटों में आरोप वापस नहीं लेने पर अन्नामलाई पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करेगी

चेन्नई: भारतीय जनता पार्टी के तमिलनाडु प्रमुख के अन्नामलाई को सत्ताधारी डीएमके ने 500 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है। डीएमके ने अन्नामलाई को यह नोटिस उनके द्वारा खोली गई 'डीएमके फाइलें' के एक दिन बाद भेजा है। जिसमें अन्नामलाई ने बीते शनिवार को डीएमके के परिवार के सदस्यों, मंत्रियों, विधायकों और सांसदों के स्वामित्व वाली संपत्तियों का विवरण सार्वजनिक किया था।

इस संबंध में अन्नामलाई को कानूनी नोटिस भेजते हुए डीएमके सचिव आरएस भारती ने कहा कि अन्नामलाई ने बेहद आपत्तिजनक तरीके से डीएमके और उसके नेताओं को बदनाम करने की साजिश रच रहे थे। इसलिए उन्हें बतौर हर्जाना 500 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा गया है।

पार्टी की ओर से भेजी गई नोटिस में भाजपा प्रमुख अन्नामलाई से मांग की गई है कि वो अपने इस कार्य के लिए मांफी मांगे और डीएमके पर लगाये सभी आरोपों को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से फौरन हटाएं। नोटिस में कहा गया है कि अगर के अन्नामलाई नोटिस मिलने के 48 घंटों के भीतर ऐसा नहीं करते हैं तो उन पर आपराधिक प्रक्रियाओं के तहत मानहानि का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

डीएमके की ओर से अन्नामलाई को भेजे गये नोटिस में कहा गया है कि उनके द्वारा लगाये गये सभी आरोप झूठे और दुर्भावनापूर्ण हैं। इसके साथ ही नोटिस में यह भी कहा गया है कि अन्नामलाई ने डीएमके फाइल्स नाम से जो 15 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया में जारी किया है। उसमें लगाये सारे आरोप गलत हैं, किसी आरोप में कोई सच्चाई नहीं है। निराधारा आरोप पार्टी के लिए बेहद अपमानजनक और अन्नामलाई की काल्पना से लगाये गये हैं।

भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई पर नोटिस में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने झूठे आरोपों में डीएमके से संबंधित कुछ संपत्तियों के मूल्यों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है, वहां उन्होंने कई ऐसी अन्य संपत्तियों को अपने आरोप में शामिल किया है, जो पार्टी से संबंधित नहीं हैं। अन्नामलाई झूठा आरोप लगा रहे हैं कि पार्टी के पास 1408.94 करोड़ की संपत्ति है।

डीएमके ने अन्नामलाई द्वारा पार्टी के स्वामित्व वाले स्कूलों और कॉलेजों पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए नोटिस में कहा है कि डीएमके की जितनी भी संपत्ति या ऋण संबंधी दस्तावेज आयकर विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों के पास पहले से हैं । अगर पार्टी ने किसी संपत्ति के बारे में कोई जानकारी छिपाई होती तो वे अवश्य एक्शन लेते। अन्नामलाई द्वारा लगाये गये यह आरोप पूरी तरह से झूठे हैं कि डीएमके के स्कूलों की कीमत 3474.18 करोड़ है और कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की कीमत 34, 184.71 करोड़ है।

टॅग्स :डीएमकेTamil NaduBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

पूजा पाठसभ्यता-संस्कृति का संगम काशी तमिल संगमम

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत