असहमति प्रकट करने वालों को संरक्षण मिलना चाहिए : शबाना आजमी
By भाषा | Updated: September 25, 2021 20:01 IST2021-09-25T20:01:10+5:302021-09-25T20:01:10+5:30

असहमति प्रकट करने वालों को संरक्षण मिलना चाहिए : शबाना आजमी
नयी दिल्ली, 25 सितंबर अभिनेत्री शबाना आजमी ने शनिवार को कहा कि फिल्म जगत की हस्तियां यदि सत्ता प्रतिष्ठान से सवाल करती हैं तो उन्हें कड़े नतीजे भुगतने पड़ते हैं और वह उन्हें मुद्दों पर बोलने के लिए आगे आने से रोकता है।
आजमी ने कहा कि हर किसी को असहमत होने का अधिकार है और जो लोग कुछ कहने के लिए अपने सुख-चैन की दुनिया से बाहर निकलते हैं, उन्हें संरक्षण मिलना चाहिए।
उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि कला का उपयोग बदलाव करने के माध्यम के रूप में किया जाना चाहिए।
अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘यदि आप सत्ता प्रतिष्ठान से सवाल करते हैं तो आपको कड़े नतीजे भुगतने पड़ते हैं, हम आपकी फिल्में प्रतिबंधित कर देंगे, आपकी फिल्में रिलीज नहीं होने देंगे...देश का कानून यह मुहैया कराए कि हर किसी को असहमति प्रकट करने का अधिकार हो।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।