घटना के पांच सप्ताह बाद भी संदिग्धों की पहचान नहीं होना निराशजनक : अदालत

By भाषा | Published: September 2, 2021 10:10 PM2021-09-02T22:10:04+5:302021-09-02T22:10:04+5:30

Disappointment of not identifying suspects even after five weeks of incident: Court | घटना के पांच सप्ताह बाद भी संदिग्धों की पहचान नहीं होना निराशजनक : अदालत

घटना के पांच सप्ताह बाद भी संदिग्धों की पहचान नहीं होना निराशजनक : अदालत

झारखंड उच्च न्यायालय ने धनबाद के न्यायाधीश उत्तम आनंद की 28 जुलाई को हुई संदिग्ध मौत के मामले की सीबीआई जांच पर असंतोष जताते हुये कहा कि घटना के पांच सप्ताह बाद भी तीन संदिग्धों की अभी तक पहचान नहीं होना, निराश करने वाला है जबकि आपके पास सीसीटीवी फुटेज भी है। झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डा. रविरंजन एवं सुजीत नारायण प्रसाद की पीठ ने इस मामले की सुनवाई करते हुए आज कहा, ‘‘पीठ को ऐसा प्रतीत होता है कि जब न्यायाधीश को ऑटो ने टक्कर मारी थी, उस समय एक बाइक सवार रूकते हुए न्यायाधीश को देखता है और वहां से निकल जाता है, जैसे वह इस घटना में न्यायाधीश की मौत होना सुनिश्चित करना चाहता था।’’ धनबाद के न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत की सीबीआई जांच की प्रगति रिपोर्ट पर पीठ ने असंतोष एवं नाराजगी जतायी। पीठ ने कहा कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे तीन संदिग्धों से अभी तक पूछताछ नहीं की गयी है, जबकि सीसीटीवी फूटेज में वे स्पष्ट दिख रहे हैं। अदालत ने सीबीआई को अगले सप्ताह विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Disappointment of not identifying suspects even after five weeks of incident: Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे