दिनाकरन की पार्टी और डीएमडीके मिलकर लड़ेगी तमिलनाडु चुनाव, सीटों के बंटवारे को दिया अंतिम रूप
By भाषा | Updated: March 14, 2021 23:35 IST2021-03-14T23:35:22+5:302021-03-14T23:35:22+5:30

दिनाकरन की पार्टी और डीएमडीके मिलकर लड़ेगी तमिलनाडु चुनाव, सीटों के बंटवारे को दिया अंतिम रूप
चेन्नई, 14 मार्च तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक की प्रतिद्वंद्वी अम्मा मक्कल मुनेत्र कझगम ने छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभिनेता से नेता बने विजयकांत नीत डीएमडीके के साथ सीट बंटवारे को रविवार को अंतिम रूप दे दिया और उसे 60 सीटें आवंटित की।
समझौते के तहत, डीएमडीके विल्लीवक्कम, एगमोर (आरक्षित) और सोझिंगनल्लूर जैसे शहरी क्षेत्रों के अलावा तमिलनाडु के कई हिस्सों में चुनाव लड़ेंगी।
डीएमडीके ने अन्नाद्रमुक से कम से कम 23 सीटों की मांग की थी, लेकिन उसके मना करने के बाद पार्टी ने उससे संबंध तोड़ लिया।
अम्मा मक्कल मुनेत्र कझगम के शीर्ष नेता टीटीवी दिनाकरन ने कहा कि एएमएमके द्वारा पूर्व घोषित सीटों को अब डीएमडीके को सौंप दिया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।