पीएम मोदी और प्रज्ञा को बधाई देकर दिग्विजय सिंह ने कहा- महात्मा गांधी के हत्यारे की विचाराधारा जीत गई

By भाषा | Published: May 24, 2019 07:55 PM2019-05-24T19:55:56+5:302019-05-24T19:55:56+5:30

उन्होंने कहा, ‘‘केवल एक बात की चिंता है, जो मुझे निजी तौर पर सताती है और वो है कि आज इस देश में महात्मा गांधी के हत्यारे की विचारधारा जीत गई और देश को जिसने शांति दी….. महात्मा गांधी की विचारधारा हार गई।’’

Digvijay Singh Congratulates Modi and Pragya, Says Ideology of Killer of Mahatma Gandhi won | पीएम मोदी और प्रज्ञा को बधाई देकर दिग्विजय सिंह ने कहा- महात्मा गांधी के हत्यारे की विचाराधारा जीत गई

भोपाल से कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बीजेपी की प्रज्ञा सिंह ठाकुर से हार गए हैं। (फाइल फोटो)

भोपाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से करारी हार मिलने के एक दिन बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि मुझे चिंता सताती है कि आज देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की विचारधारा जीत गई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत की बधाई देते हुए दिग्विजय ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘मैं प्रज्ञा को कल मतगणना कक्ष में बधाई दे चुका हूं। हम भारतीय लोकतंत्र की परंपराओं के अनुसार जनादेश को स्वीकार करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘केवल एक बात की चिंता है, जो मुझे निजी तौर पर सताती है और वो है कि आज इस देश में महात्मा गांधी के हत्यारे की विचारधारा जीत गई और देश को जिसने शांति दी….. महात्मा गांधी की विचारधारा हार गई।’’

उन्होंने कहा कि जो चुनाव के नतीजे आये हैं इसमें तो साफ जाहिर है कि महात्मा गांधी की हत्या करने वालों के विचार जीते हैं। दिग्विजय ने कहा कि मैं भले ही इस सीट से नहीं जीत पाया लेकिन जो वादे मैंने भोपाल की जनता से किए थे, उन्हें पूरा करने का पूरा प्रयास करुंगा। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के आगर मालवा में प्रज्ञा ने 16 मई को एक सवाल के जवाब में स्थानीय न्यूज चैनल को बताया था, ‘‘नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे।

गोडसे को आतंकी बोलने वाले खुद की गिरेबान में झांक कर देखें। अबकी बार चुनाव में ऐसा बोलने वालों को जवाब दे दिया जाएगा।’’ हालांकि, इस बयान के कुछ ही घंटे बाद उसी दिन उन्होंने देश के लोगों से माफी भी मांग ली थी।

ईवीएम मशीनों पर संदेह जताते हुए दिग्विजय ने कहा कि आश्चर्यजनक बात है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 280 पार का नारा दिया था। अब नारा था 300 पार। ऐसी कौन सी जादू की छड़ी है कि वोट डालने से पहले ही वे परिणाम घोषित कर देते हैं। इसके लिए भी मैं उन्हें बधाई देता हूं। यह पूछने पर कि चुनाव में हार-जीत का अंतर चार से पांच लाख तक क्यों हुआ तो इस पर उन्होंने ईवीएम मशीनों पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘ये परिणाम ईवीएम का है।’’

Web Title: Digvijay Singh Congratulates Modi and Pragya, Says Ideology of Killer of Mahatma Gandhi won