गोवा: कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा में शामिल होने की दिगंबर कामत ने बताई वजह, बोले- 'मुझसे भगवान ने कहा...'

By मनाली रस्तोगी | Published: September 14, 2022 05:42 PM2022-09-14T17:42:00+5:302022-09-14T17:47:03+5:30

दिगंबर कामत की टिप्पणी तब सामने आई जब उन्हें इस साल की शुरुआत में गोवा विधानसभा चुनाव से पहले एक मंदिर और एक चर्च में कांग्रेस उम्मीदवारों द्वारा ली गई वफादारी की प्रतिज्ञा के बारे में याद दिलाया गया।

Digambar Kamat tells why he dump Congress in Goa and joined BJP | गोवा: कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा में शामिल होने की दिगंबर कामत ने बताई वजह, बोले- 'मुझसे भगवान ने कहा...'

गोवा: कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा में शामिल होने की दिगंबर कामत ने बताई वजह, बोले- 'मुझसे भगवान ने कहा...'

Highlightsगोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन क्यों थामा।उनकी टिप्पणी तब सामने आई जब उन्हें वफादारी की प्रतिज्ञा के बारे में याद दिलाया गया।दिगंबर कामत, माइकल लोबो, डेलिला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सियो सिक्वेरा और रूडोल्फ फर्नांडिस औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हुए।

पणजी: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत समेत कांग्रेस के आठ विधायक बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। इसके साथ ही 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या घटकर तीन रह गई है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तानवड़े की मौजूदगी में आठ विधायक भाजपा में शामिल हुए।

कामत ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन क्यों थामा। उनकी टिप्पणी तब सामने आई जब पत्रकारों ने उन्हें इस साल की शुरुआत में गोवा विधानसभा चुनाव से पहले एक मंदिर और एक चर्च में कांग्रेस उम्मीदवारों द्वारा ली गई वफादारी की प्रतिज्ञा के बारे में याद दिलाया। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कामत ने कहा, "मैं फिर से मंदिर गया और भगवान से पूछा कि क्या करना है। भगवान ने मुझसे कहा कि जो तुम्हारे लिए सबसे अच्छा है वह करो।"

कांग्रेस के आठ विधायक- दिगंबर कामत, माइकल लोबो, डेलिला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सियो सिक्वेरा और रूडोल्फ फर्नांडिस के औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल होने के बाद अब गोवा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 11 से गिरकर तीन रह गई है। बता दें कि भाजपा ने इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर अपनी सत्ता बरकरार रखी थी। भाजपा के पहले 20 विधायक थे। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Digambar Kamat tells why he dump Congress in Goa and joined BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे